जनसुनवाई: कोई भूमि विवाद तो कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंचा, जहरीला पदार्थ लेकर जनसुनवाई में पहुंचा युवक, तो मचा हडक़ंप

May 13, 2025 - 22:39
May 13, 2025 - 22:52
 0  189
जनसुनवाई: कोई भूमि विवाद तो कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंचा, जहरीला पदार्थ लेकर जनसुनवाई में पहुंचा युवक, तो मचा हडक़ंप

गुना (आरएनआई) मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। इनमें कोई भूमि विवाद तो कोई फोन-पे के माध्यम से हुई आर्थिक धोखाधड़ी की शिकायत लेकर पहुंचा। फरियादियों ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एक युवक कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ लेकर जनसुनवाई में पहुंचा। इस दौरान उसने शोर शराबा कर जहरीला पदार्थ के सेवन का प्रयास ही किया कि तत्काल अधिकारियों ने उससे शीशी झपट ली। बाद में उसे एक अन्य कमरे में ले जाकर उसकी शिकायत सुनी। इसके पूर्व भी जनसुनवाई में जहर आदि लेकर जाकर अपनी समस्याओं के प्रति ध्यानााकर्षण कराने की कोशिशें हो चुकी हैं। दरअसल ग्राम उरझनयाई तहसील आरोन निवासी कृष्णपाल सिंह यादव ने कलेक्टर को दिए आवेदन क्रमांक 3392 में आरोप लगाया कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वे क्रमांक 85/1, 85/2, 85/3 में उनकी पुश्तैनी भूमि है, जिस पर पहले भी कई बार सीमांकन हो चुका है। बावजूद इसके पंकज, मोहन और मनमोहन नामक व्यक्तियों द्वारा भूमि को गलत सर्वे क्रमांक में दर्ज करवाकर फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण के जरिए अपने नाम करवा लिया गया है। कृष्णपाल ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने क्षेत्र की कई भूमि जो पहले विक्रय निषेध थी, उन्हें भी अधिकारियों की मिलीभगत से विक्रय योग्य करवा लिया है। उन्होंने पंकज शर्मा पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया और कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है, तो उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे, जिनमें पंकज, मनमोहन, रामभरोषा शर्मा सहित संबंधित राजस्व अधिकारी शामिल होंगे। पीड़ित ने मामले की गहन जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0