धरनावदा थाना पुलिस की दोहरी कार्यवाही, पांढुर्णा जिले के सौंसर थाना क्षेत्र में तकरीबन 20 लाख की डकैती के मामले में फरार इनामी सहित एक स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार

गुना (आरएनआई) धरनावदा थाना पुलिस द्वारा दोहरी कार्यवाही करते हुए पांढुर्णा जिले के सौंसर थाना क्षेत्र में तकरीबन 20 लाख की डकैती के मामले में फरार इनामी आरोपी सहित एक स्थाई वारंटी किया गिरफ्तार किया गया है ।
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में दिनांक 02-03 अगस्त 2024 की रात पांढुर्णा जिले के सौंसर थाना क्षेत्र में तकरीबन 20 लाख रुपये की डकैती को लेकर सौंसर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 331/24 धारा 310(2), 331(6) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया था । उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 30 हजार रुपये का इनाम उद्घोषित किया गया था । उक्त प्रकरण में जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर निवासी बल्लू पुत्र लोथरिया पारदी के शामिल होने पर पांढुर्णा पुलिस द्वारा जिसकी निरंतर तलाश की जा रही थी आरोपी की तलाश के क्रम में आज दिनांक 13 मई 2025 को फरार आरोपी बल्लू पारदी के संबंध में मुखबिर सूचना पर जिले के धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में फरार इनामी आरोपी बल्लू पुत्र लोथरिया पारदी उम्र 29 साल निवासी ग्राम मुरादपुर थाना धरनावदा, जिला गुना को हिरासत में लिया गया और जिसकी गिरफ्तारी की सूचना पांढुर्णा पुलिस को दी गई जिसमें उनके द्वारा डकैती के प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी ।
धरनावदा थाना पुलिस द्वारा अपनी दूसरी कार्यवाही में वर्ष 2018 में थाने के अप.क्र. 192/18 धारा 294, 148, 336, 353, 427, 506 भादवि में आरोपी अनिकेत पुत्र रामनाथ पारदी निवासी ग्राम बीलाखेडी के न्यायालयीन कार्यवाही से निरंतर फरार रहने पर जिसकी गिरफ्तारी हेतु न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 808/18 में स्थाई वारंट जारी हुआ था, जिसमें गुना पुलिस द्वारा आरोपी अनिकेत पारदी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी । उक्त वारंट में धरनावदा थाना पुलिस द्वारा वारंटी अनिकेत पुत्र रामनाथ पारदी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बीलाखेडी थाना धरनावदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
धरनावदा थाना पुलिस की उपरोक्त दोहरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, सउनि कृष्ण मुरारी तिवारी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिकरवार, आरक्षक सत्येन्द्र गुर्जर, आरक्षक राकेश गुर्जर, आरक्षक रघुकुल तिलक मिश्रा, आरक्षक सोनू जाटव, आरक्षक अब्दुल शाबिर, आरक्षक सचिन तोमर, आरक्षक सुंदर रमन एवं सुरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






