बंद कमरें में चारपाई पर पड़ा मिला महिला का शव पुलिस जांच में जुटी 

Mar 4, 2024 - 17:24
Mar 4, 2024 - 17:26
 0  1.4k
बंद कमरें में चारपाई पर पड़ा मिला महिला का शव पुलिस जांच में जुटी 

हरदोई( आरएनआई )पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही महिला का शव उसी के बंद कमरें में चारपाई पर पड़ा देखा गया। इसका पता तब हुआ जब लखनऊ में नौकरी कर रहा उसका देवर गांव पहुंचा और उसकी तमाम कोशिशों के बाद दरवाज़ा नहीं खुला। दरवाज़े की कुंडी तोड़ी गई, तो अंदर उसका शव पाया गया।

बताया गया है कि कछौना कोतवाली के धुर पुरा मजरा निर्मलपुर निवासी नरेश की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। उसके कोई बच्चे नहीं थे। जैसा कि बताया गया है कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी नगीना गांव में अकेली रह रही थी। बताते है कि रविवार की शाम को नगीना का देवर रामदास जोकि लखनऊ मेडिकल कालेज में सिक्योरिटी गार्ड है,उसके घर पहुंचा। कमरा अंदर से बंद देख कर उसने कई बार आवाज़ दी और उसकी कुंडी खटखटाई, लेकिन फिर भी अंदर से कोई आवाज़ नही आई। रामदास के बताने पर वहां आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। उसके बाद दरवाज़े की कुंडी तोड़ी गई,जहां अंदर नगीना का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था,उसके मुंह से खून निकल रहा था। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लिया और आस-पड़ोसियों से पूछा कि उन्होंनें रविवार की रात नगीना के घर किसी को आते-जाते देखा ? पुलिस महिला की मौत को पहेली मानते हुए उसकी हर पहलू से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)