रेल्वे ओवर ब्रिज सम्बंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण किये जाएं

कलेक्टर श्री गर्ग ने रेल्वे व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये निर्देश

Jan 5, 2023 - 03:15
 0  1k
रेल्वे ओवर ब्रिज सम्बंधी कार्य समय सीमा में पूर्ण किये जाएं

हरदा 4 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को रेल्वे, सड़क विकास निगम, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सेतु विकास निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर निर्देश दिये कि भिरंगी, मसनगांव व खिरकिया के लिये स्वीकृत रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए। उन्होने इन तीनों रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण सम्बंधी सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, हरदा, खिरकिया व टिमरनी के एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गर्ग ने रेल्वे के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में रेल्वे भोपाल के राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक अगले बुधवार को आयोजित करने की व्यवस्था करें ताकि ओवर ब्रिज निर्माण में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होने रेल्वे के अधिकारियों से कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में होने वाली प्रगति की जानकारी नियमित रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। विधायक प्रतिनिधि श्री अशोक गुर्जर ने हरदा स्थित डबल फाटक पर अंडर ब्रिज या ओवर ब्रिज के निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होने कहा कि खिरकिया, भिरंगी व मसनगांव के साथ-साथ हरदा शहर में रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण के लिये कृषि मंत्री श्री कमल पटेल रेल्वे मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर चुके है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow