वक्फ संशोधन बिल पर भाजपा ने किया अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम, वक्फ संशोधन कानून की बारीकियों से लोगों को कराया जागरूक

मथुरा (आरएनआई) पुष्पांजलि स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद जनजागरण का आयोजन हुआ, वक्फ कानून में संशोधन पर प्रकाश डाला। जिला कार्यालय भाजपा पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत अल्पसंख्यक प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री हेमंत राजपूत उपस्थित रहे। क्षेत्रीय महामंत्री के साथ विशिष्ट अतिथि वक्फ निगम के निर्देशक एवम उत्तर प्रदेश में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गुलाम मोहम्मद मौजूद रहे।।
भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे के नेतृत्व में जिले में चल रहे वक्फ संवाद जन जागरण के कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुष्पांजलि स्थित भाजपा कार्यालय पर मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत ने कहा कि वक्फ कानून में हुआ संशोधन कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक होगा। यूपीए सरकार की ओर से प्रस्तुत वक्फ संशोधन अधिनियम 2013 ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों का विस्तार कर मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण को सक्षम कर संपत्ति के अधिकारों को कमजोर कर दिया था। इसमें पारदर्शिता की कमी और हितधारकों की चिंताओं को नजर अंदाज करने के साथ ही बिना किसी नियम कानून के फैसले लिए गए। संशोधन में इन खामियों को दूर किया गया है। विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गुलाम मोहम्मद ने नए वक्फ कानून की खूबियां बताते हुए कहा कि यह कमजोर वर्ग एवं मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से मजबूत करने में सहायक होगा। यह कानून विरासत एवं व्यक्तिगत संपत्तियों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा मुस्लिम महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाएगा। विपक्ष का एजेंडा नकारात्मक प्रचार से लोगों को भ्रमित करने का है। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डे ने अतिथियों का आभार जताया। और कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी अपने मंडलों में वक्फ (संशोधन) कानून के बारे में लाेगों के बीच जाकर चर्चा करें।
कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया के संयोजक अमन ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एस एल अल्वी,रहीश, अल्तमज निजाम, भगत सिंह जादौन, सहित अनेक पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सत्यपाल चौधरी ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






