कनाडा के भक्त ने बांकेबिहारी को भेंट किया डॉलरों से बना हार

मथुरा (आरएनआई) तीर्थ नगरी वृन्दावन में ठाकुर बांके बिहारी जी की महिमा अपरंपार है जो आस्था के साथ ठाकुर के चरणों में समर्पित होता है उसकी सभी मनोकामना ठाकुर बांके बिहारी जी पूर्ण करते हैं, यहां लाखों भक्त अपनी फरियाद लेकर भक्ति भावना के संगम में डूबने आते हैं और भगवान अपनी कृपा उसी पर बरसाते हैं जो ठाकुर बांके बिहारी के लिए समर्पित होकर आता है ।
एक विदेशी भक्त अपनी फरियाद लेकर भगवान के दरबार में आया और उसकी फरियाद ठाकुर बांके बिहारी लाल ने सुनी जिसके बाद विदेशी भक्त ने भगवान बांके बिहारी जी को हरे हरे डॉलरों से बना कर माला समर्पण की जो ठाकुर बांके बिहारी लाल के भक्तों में चर्चा का विषय बन गई।
जानकारी देते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि यह भक्त कनाडा का रहने वाला है। जहाँ डॉलर एक महत्वपूर्ण मुद्रा है,अपनी श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करने के लिए, उसने अपनी संस्कृति और परिवेश से जुड़ी सबसे मूल्यवान वस्तु को ही ठाकुर जी के चरणों में समर्पित कर दिया। यह कृत्य भौतिक मूल्य से कहीं अधिक, भक्त के हृदय की गहराई और ठाकुर जी के प्रति उसके अटूट समर्पण का प्रतीक था।
इस वक्त की मनोकामना ठाकुर जी ने पूर्ण की इसी से प्रसन्न होकर भक्त द्वारा ठाकुर जी को यह माला अर्पित की गई। कुछ लोगों के लिए यह भेंट आश्चर्यजनक हो सकती है, परन्तु भक्ति का मार्ग तो भावना और प्रेम से परिपूर्ण होता है।
बांके बिहारी तो भाव के भूखे हैं। उन्हें सोने-चांदी या हीरे-मोती से नहीं, बल्कि प्रेम और समर्पण से प्रसन्न किया जा सकता है। इस डॉलर की माला में भी वही प्रेम और समर्पण झलकता था। यह एक मौन संदेश था कि भक्त चाहे किसी भी देश या संस्कृति से हो, उसका हृदय हमेशा अपने प्रिय ठाकुर जी के चरणों में समर्पित रहता है।
What's Your Reaction?






