धनगरों ने 568 दिन से चल रहा धरना किया स्थगित, डीएम के अश्वासन पर बैठक करके लिया सर्वसम्मिति से निर्णय

May 14, 2025 - 17:54
May 14, 2025 - 17:56
 0  108
धनगरों ने 568 दिन से चल रहा धरना किया स्थगित, डीएम के अश्वासन पर बैठक करके लिया सर्वसम्मिति से निर्णय

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्टीकरण आदेश के अनुपालन की मांग को लेकर 25 अक्टूबर 2023 से धनगरों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने को लेकर महानगर के जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास कमांड हाउस के समीप वट वृक्ष के नीचे अनवरत रूप से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज सर्वसम्मिति से लिए गए निर्णय के बाद स्थगित कर दिया।

स्थल पर धनगर समाज विकास समिति की बैठक हुई। जिसमें धनगर समाज की सरदारी ने मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान डीएम चंद्र प्रकाश सिंह से हुई वार्ता के दौरान मिले अश्वासन  पर मंथन किया गया। जिसमें जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और जन प्रतिनिधियों के आश्वासन पर "भरोसा" करते हुए धरने को सर्व सम्मति से स्थगित करने का प्रस्ताव पारित किया।

इस अवसर पर धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर, मुकेश धनगर, रुपेश धनगर, इंजीनियर मेदाराम धनगर, बलवीर प्रधान, बिन्ना प्रधान, कमल सिंह धनगर, चरन सिंह धनगर, संजय प्रधान, डीसी वर्मा, भूपेंद्र कुमार धनगर, कल्याण सिंह धनगर, रणवीर धनगर, सोमवीर धनगर, नरेंद्र सिंह धनगर, कैप्टन हाकिम सिंह, मुकेश धनगर एडवोकेट, श्याम सुंदर धनगर एडवोकेट, हरिओम धनगर, यादराम धनगर, चंद्र प्रकाश बृजवासी, यतींद्र धनगर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बाक्स-
परीक्षण समिति का किया डीएम ने गठन
यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी मथुरा चंद्र प्रकाश सिंह ने परीक्षण समिति का गठन किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय अध्यक्ष, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कंचन सचिव, तहसीलदार सदर सौरभ यादव सदस्य, तहसीलदार महावन सुशील कुमार गुप्ता सदस्य,  सोमवीर धनगर , रूपेश धनगर, भूपेंद्र कुमार धनगर को सदस्य नामित किया गया। यह समिति धनगर समाज द्वारा मंगलवार को दिए गए ज्ञापन में वर्णित मांगों का संयुक्त परीक्षण कर शीघ्र ही संयुक्त रिपोर्ट देने की अपेक्षा की गई है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0