किसके आदेश से चल रहे है हरदोई शाहाबाद मार्ग पर डग्गामार वाहन

Nov 18, 2023 - 10:14
 0  324
किसके आदेश से चल रहे है हरदोई शाहाबाद मार्ग पर डग्गामार वाहन

किसके आदेश से चल रहे है हरदोई शाहाबाद मार्ग पर डग्गामार वाहन

हरदोई। शाहाबाद हरदोई मार्ग पर इस समय डग्गामार वाहनों का काफी जोर दिखाई दे रहा है। सुबह से देर शाम तक सैकड़ों डग्गामार वाहन भूसे की तरह सवारियों को भरकर हरदोई से शाहाबाद, शाहाबाद से हरदोई तक यात्रा कराते देखे जा सकते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि चंद सिक्कों के लिए मानक से अधिक सवारियों को लाद कर अनियंत्रित गति से सड़क पर दौड़ती मैजिक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने से वाज नहीं आ रहे हैं।ऊपर से मैजिक ड्राइवर झूमपरी के नशे में झूमते आगे जहां एक सवारी की जगह होती है उसमें 4से 5सवारियो को ठूंस कर स्टेरिंग में लटक कर सर्कस जैसी ड्राइविंग करते नजर आते हैं ।ऐसे में लोगों के जीवन से खेलते मैजिक ड्राइवरों को आखिर किस विभाग का संरक्षण प्राप्त है जो दिन पर यातायात व्यवस्था को धता बताकर जहां एक ओर राजस्व को नुक़सान पहुंचाते हुए लोगों के जीवन को संकट में डालकर मोटरविहिकल एक्ट की धज्जियां उड़ानें में मशगूल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)