डारेक्टर कामर्शियल ने दिया लक्ष्य के सापेक्ष बकाया बसूली का निर्देश

निरीक्षण में मिलीं तमाम कमियां - बडी चतुराई से विद्युत्त अधिकारियों ने शिकायत करने पहुंचे उपभोक्ताओं को विभागीय निदेशक से मिलने का नहीं दिया मौका , इंतजार करते ही रहे उपभोक्ता।

May 13, 2025 - 14:40
May 13, 2025 - 14:41
 0  108
डारेक्टर कामर्शियल ने दिया लक्ष्य के सापेक्ष बकाया बसूली का निर्देश

कायमगंज / फर्रुखाबाद (आरएनआई) आज सोमवार को कामर्शियल डारेक्टर अजय कुमार अग्रवाल ने कायमगंज के रूटौल उपखंड पर पहुंच कर निरीक्षण किया । उन्होंने मिली खामियों को सुधारने तथा बकाया बसूली कर राजस्व बढ़ाने एवं विधुत्त लाइनों व अन्य उपकरणों को सही रख रोस्टर के अनुरूप विजली आपूर्ति करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । यहां आकर डारेक्टर कामर्शियल श्री अग्रवाल ने उपखण्ड परिसर में लगे ट्रान्सफार्मर और सप्लाई रूम में जाकर मशीनों का सघन निरीक्षण किया ।  एक्सईएन व एसडीओ से विद्युत व्यवस्था सम्बन्धित जानकारी ली। सप्लाई कार्यालय में संविदाकर्मियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि जो बड़े बकायेदार हैं उनसे वसूली का सफल प्रयास किया जाए , जहां वसूली नहीं हो रही है उनके कनेक्शन कटवाएं जाएं। संविदा कर्मियों ने बताया कि उनके आठ कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। जिस पर उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी निकाले गए हैं। उनकी जगह दूसरे कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देहात क्षेत्र से दस बारह व नगर में चालीस से पैतालिस फीसदी ही विद्युत बिलों की वसूली हो पा रही है। जबकि शहरी क्षेत्र में कम से कम सत्तर से अस्सी फीसदी बसूली होनी चाहिए। उन्होंने माना की लाइन लॉस चालीस फीसदी है। जबकि कायमगंज डिवीजन में एक लाख से अधिक कनेक्शन धारक उपभोक्ता हैं। जिसके सापेक्ष राजस्व कम आ रहा है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से इस ओर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा भी यही है कि जिस क्षेत्र का राजस्व अच्छा होगा उस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं दी जाएंगी। समस्या निस्तारण के संबंध में उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। जिसमें उपभोक्ता को फीडबैक भी देना होता है कि वह समस्या के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को उपकरण सम्बन्धी समस्याओं व कटौती आदि की समस्याओं को ग्रुप बनाकर उपभोक्ताओं को जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जिनके माध्यम से आने वाले समय में उपभोक्ताओं के बिलो में आने वाली खामियों पर रोक लगेगी और उन्हें समय रहते मैसेज के माध्यम से बिल उपलब्ध होते रहेंगे। ताकि वह समय पर भुगतान कर सकें। उन्होंने एक्सईएन अजय कुमार,अधिशाषी अभियन्ता शिव शंकर ,एक्सईएन टेस्ट मो0 मुशीर उल्ला,उपखण्ड अभियन्ता विनोद कनौजियां ,मनीष कुमार, एसडीओ मीटर शमीम अंसारी,जेई मो0 शमीम , एई मो0 शमीम आदि विद्युत अधिकारियों को अपने से संबंधित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर व्यवस्था सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0