संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर बरामद किए बड़ी संख्या में बने अधवने शस्त्र एवं बनाने वाले उपकरणों सहित कुछ कारतूस

May 13, 2025 - 14:41
May 13, 2025 - 14:41
 0  135
संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर बरामद किए बड़ी संख्या में बने अधवने शस्त्र एवं बनाने वाले उपकरणों सहित कुछ कारतूस

फर्रुखाबाद संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर बरामद किए बड़ी संख्या में बने अधवने शस्त्र एवं बनाने वाले उपकरणों सहित कुछ कारतूस संयुक्त पुलिस टीम में शामिल एसओ थाना कंपिल विश्वनाथ आर्या , सर्विलांस टीम मु० आ ० अनुराग कुमार तथा एसओजी टीम प्रभारी सचिन सिंह चौधरी, एसआई राजेश राय ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ उस समय बड़ी सफलता हासिल की , जब संयुक्त पुलिस बल ने अवैध हथियारों को बनाने वाले तथा फैक्ट्री के संचालन कर्ता को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया ।

इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन तथा पर्यवेक्षण में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अपने सूत्रों से जानकारी मिलने पर जनपद कासगंज थाना सिकंदरपुर बैस के गांव राजेपुर कुर्रा निवासी अभियुक्त अंतराम यादव पुत्र विजय सिंह (50 ) को को कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दविश देकर गिरफ्तार कर लिया । उसकी निशान देही पर कंपिल थाना क्षेत्र के गांव नगला रैद मजरा शादनगर बूढीगंगा के वीहड़ में स्थित एक रेत के टीले के पास से अबैध शस्त्र फैक्ट्री की घेरावंदी कर 18 देसी तमंचा 315 वोर - तीन तमंचा 12 बोर बने हुए, वहीं 6 तमंचा अधवने के अलावा 32 बोर की एक रिवाल्वर, 315 बोर की दो रायफलें तथा खोखा एवं कुछ जिन्दा कारतूस बरामद कर लिए, वहीं अवैध शस्त्र बनाने की अन्य सामिग्री के साथ ही शस्त्र बनाने के काम में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद कर लिए हैं । पकडे गए अभियुक्त ने बताया कि यह सारा सामान उसके साथी रामपाल शर्मा पुत्र कल्याण शर्मा निवासी गांव दहारपुर थाना दातागंज जिला बदायूं का है । जो मौका पाकर भागने में सफल रहा है । अंतराम ने कहा कि मैं तो साथ में रहकर बेरोजगारी में तैयार माल बेचकर होने वाली आमदनी से किसी तरह अपने परिवार की गुजर वशर करता हूँ । साथ ही माल तैयार करने के काम में सहयोग भी करता हूँ । पकड़े गए अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना कंपिल में अभियोग पंजीकृत कर उससे संबंधित अपराधों की अन्य स्थानों से जानकारी हासिल करने का पुलिस प्रयास कर रही है। इस अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर माल बरामदगी की जानकारी, गिरफ्तार अभियुक्त को सामने ला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय पर नावागंतुक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने दी ।Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0