थाना प्रभारी के शासकीय वाहन में कंटेनर ने मारी टक्कर

Apr 13, 2023 - 11:15
 0  1.7k
थाना प्रभारी के शासकीय वाहन में कंटेनर ने मारी टक्कर

गुना। राधौगढ़ के थाना प्रभारी के शासकीय वाहन में कंटेनर ने मारी टक्कर, वाल वाल बचे प्रभारी सहित गाड़ी में सवार स्टाफ। गाड़ी हुई छतिग्रस्त, कंटेनर ड्राईवर मोके से भागा तो लोगो ने पीछा करके पकड़ा। राधौगढ़ के विजयपुर थाना क्षेत्र में 11 बजे की करीब की बताई जाती है घटना। इस सड़क दुर्घटना में राघोगढ़ थाना प्रभारी, एएसआई सहित आरक्षक घायल, शादी समारोह में शामिल होने गुना आ रहा था पुलिस स्टाफ, कंटेनर ने मारी टक्कर।
राघोगढ़ थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव ने बताया कि सड़क पर आ रहा कंटेनर चालक नशे की हालत में था हालांकि दूर से ही दुर्घटना की आशंका को भांपकर वाहन को एक साईड कर लिया उन्होंने कहा कि वाहन में नुकसान हुआ है। हालांकि सभी पुलिस वालों को मामूली चोटें आई हैं। कंटेनर,चालक को पकड़ कर प्रकरण दर्ज करने की जानकारी मिली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0