बरसाना में धूमधाम से निकली महाराणा प्रताप की शोभायात्रा, शोभायात्रा के दौरान डीजे की थाप पर घोड़ियों ने किया नृत्य, राजपूत यूवक हाथों में तलवार लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

मथुरा (आरएनआई) वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर बीती देर शाम को श्री राधारानी की नगरी बरसाना में महाराणाप्रताप की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा से पहले राजपूत समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्प अर्पित करके भावांजलि अर्पित की। वहीं वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
बीती देर शाम को हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती पर कस्बे के चतुर्भुजी आश्रम से महाराणा प्रताप की शोभायात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान राजपूत समाज के लोग सिर पर साफा बांधकर तथा हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में राजपूत समाज के लोगा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। घोड़ियों द्वारा डीजे की धुन पर नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा के दौरान कस्बे में जगह जगह अन्य समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व स्वागत सत्कार किया गया। शोभायात्रा चतुर्भुजी आश्रम से बांस मुहल्ला, मेन बाजार, टांटिया मुहल्ला, रंगीली गली, सुदामा चौक, बाग मुहल्ला, पुराना बस स्टैंड होते हुए नये बस स्टैंड पर पहुची। शोभायात्रा से पूर्व राजपूत समाज के लोगों द्वारा महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्प अर्पित किया गया। वहीं वक्ताओं द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर विरक्त संत विनोद बाबा के कृपा पात्र संत पंडित बाबा, गौ रक्षक संत चंद्रशेखर दास, मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राजकमल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, पोहप सिंह लंबरदार, राजेंद्र सिंह, हरिओम शंकरा, लखन ठाकुर, गोविंद मुनीम, बिहारी ठाकुर, गोपाल राजपूत, धर्मवीर परमार, रवि शंकरा, दीनू ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, संजीव ठाकुर आदि मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






