रेलवे स्टेशन पर बिछुड़ी 4 वर्षीय बच्ची को जीआरपी गुना ने मिलवाया माता-पिता से, यात्रियों ने की पुलिस की सराहना

गुना (आरएनआई) पुलिस मुख्यालय भोपाल व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार थाना जीआरपी गुना द्वारा असंरक्षित बालक बालिकाओं हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के दौरान मुझ थाना प्रभारी श्रीपाल सिंह के हमराह बल के साथ रेलवे स्टेशन गुना पर चेकिंग करते पीएफ क्रं. 01 पर डिप्टी एसएस कार्यालय के सामने एक असंरक्षित बालिका उम्र लगभग 04 वर्ष मिलने पर बालिका को तसल्ली देकर पूछताछ करते बालिका से नाम पता व स्टेशन पर आने का कारण पूछते अपने माता-पिता के साथ आना बताया तथा बताया कि मैं माता-पिता से बिछुड़ गयी हूँ । जिस पर त्वरित रूप से माता-पिता की तलाश हेतु स्टेशन पर अनाउंसमेंट करवाकर तलाश हेतु पुलिस टीम को ट्रेन नागदा बीना व स्टेशन आऊटर तरफ रवाना किया गया । तलाश करते बालिका के माता-पिता मिले, जिन्होंने बताया कि मेरी बच्ची करीब आधे घण्टे से नहीं मिल रही है जिसकी हमने बहुत तलाश की है । बाद बालिका के माता-पिता के मिलने पर तस्दीक करते सही पाये जाने पर बालिका को समक्ष पंचान विधिवत माता-पिता के सुपुर्द किया गया । बालिका के माता-पिता व अन्य यात्रियों ने जीआरपी के कार्य की बहुत सराहना की ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






