पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा -अगर हम सब एक हो जाएंगे तो बीजेपी का पत्ता साफ हो जाएगा
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) मुजफ्फरपुर में पहुंचे वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वही अपने संबोधन में कहा की अगर हम सब एक हो जाएंगे तो बीजेपी का पत्ता साफ हो जाएगा. "सरकार बनाओ अधिकार पाओ" कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी के कार्यकर्ता को भी संबोधित किया. कहा की हम झूठ की नहीं बल्कि सीना ठोक कर राजनीति करते है और हमेशा करेंगे. हम लोगों ने हाल में पीएम नरेंद्र मोदी के रथ को पूरे बिहार में दो युवाओं ने मिलकर धीमा करने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.
इस दौरान कार्यकर्ताओं से वीआईपी प्रमुख और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में अब समय आ गया है कि आप सब मिलकर खूब मेहनत करें और सभी लोगों के पसीना बहाने का समय है.
बता दें की मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र में अपने मिशन 2025 के तहत 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे जहां पर मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है. अपने संबोधन में कहा कि यह चुनावी साल है और अब समय आ गया है कि किए गए संघर्ष को परिणाम में बदलना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे है.
What's Your Reaction?






