आने वाले समय में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ज़िला सहकारी बैंक द्वारा दो प्रतिशत ब्याज पर कृषकों को फ़सली ऋण दिया जाएगा

Oct 25, 2023 - 18:38
Oct 25, 2023 - 18:38
 0  162
आने वाले समय में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ज़िला सहकारी बैंक द्वारा दो प्रतिशत ब्याज पर कृषकों को फ़सली ऋण दिया जाएगा

शाहजांहपुर, (आरएनआई) आने वाले समय में बहुउद्देशीय साधन सहकारी समितियों के माध्यम से ज़िला सहकारी बैंक द्वारा दो प्रतिशत ब्याज पर कृषकों को फ़सली ऋण दिया जाएगा । वर्तमान में जहाँ अन्य बैंक चार प्रतिशत ब्याज पर कृषि लोन दे रही हैं ज़िला सहकारी बैंक तीन प्रतिशत पर ऋण मुहैया करा रहा है ।समितियों की क्रेडिट लिमिट  10 लाख की जाएगी जिसमें सरकार द्वारा ब्याज अनुदान दिया जायेगा । भूमि विकास बैंक एलडीवी द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के कृषक एवं अकृषक, छात्र, मज़दूर के लिए अति अल्प ब्याज दर तीन से चार प्रतिशत पर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। शाहजहाँपुर भूमि विकास बैंक वरिष्ठ प्रबंधक को इस वर्ग को लाभान्वित करने हेतु जी जान से जुटें । उक्त विचार ज़िला सहकारी बैंक मुख्यालय के अटल सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक में सहकारिता मंत्रीजेपीएस राठौर ने रखे । श्री राठौर ने बताया जनपद में योगी सरकार द्वारा 50 सहकारी गोदामों की मरम्मत के साथ ही सहकारी एकीकृत व आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 32 नए गोदाम/सहकारी भवनों का निर्माण कराया जा चुका है तथा इसी वर्ष एक गोदाम 250 मीट्रिक टन एवं 9 गोदाम सौ मीट्रिक टन क्षमता कुल दस नये गोदामों का निर्माण कराकर भंडारण क्षमता में वृद्धि की जा रही है।  उन्होंने ज़िला सहकारी बैंक तथा सहकारिता विभाग द्वारा सदस्यता महा अभियान में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 125026 रिकॉर्ड सदस्य बनाने की बधाई देते हुए कहा सदस्यता महा अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिये जाएँगे। 

बैठक से पूर्व सहकारिता मंत्री अटल सभागार जाने के बजाय कचहरी शाखा तथा बैंक ज़िला मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएँ दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उत्तर प्रदेश पैक्सफेड उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, ज़िलाध्यक्ष केसी मिश्रा, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर, एआर कोऑपरेटिव प्रवीण कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौरभ द्विवेदी, डीसीबी उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, डीसीडीएफ़ चेयरमैन रमाकान्त मिश्रा, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार चेयरमैन मुकेश राठौर, संचालक डॉ० रमाकान्त दीक्षित, रोशनी देवी, अनुराग सिंह, दिव्याँश कोविद सिंह, कृष्ण कुमार वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अंशुमान मैसी, भूपेन्द्र सिंह भन्नू, बृजेश कुमार मिश्र, पवन सिंह, एडीसीओ मुन्नालाल मिश्रा, रामप्रकाश, दिनेश कुमार, शिवरतन लाल, ज़िला प्रबंधक पीसीएफ यशवीर सिंह, यूपीएसस सचिन कुमार, पीसीयू प्रवीण सोनकर, पैक्सफेड एक्सईएन उमेश दुबे, इफ़को प्रबंधक रामरतन सिंह,  क्रभको प्रबंधक जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211