किसी जमाने में अतिपिछड़ा क्षेत्र में गिना जाने वाले बमोरी में आज विकास की गंगा बह रही है, इसका श्रेय सिंधिया परिवार और भाजपा सरकार को जाता है-पंचायत मंत्री सिसोदिया

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने कार्यक्रम में शिरकत की

Aug 9, 2023 - 19:42
Aug 9, 2023 - 19:43
 0  756
किसी जमाने में अतिपिछड़ा क्षेत्र में गिना जाने वाले बमोरी में आज विकास की गंगा बह रही है, इसका श्रेय सिंधिया परिवार और भाजपा सरकार को जाता है-पंचायत मंत्री सिसोदिया
किसी जमाने में अतिपिछड़ा क्षेत्र में गिना जाने वाले बमोरी में आज विकास की गंगा बह रही है, इसका श्रेय सिंधिया परिवार और भाजपा सरकार को जाता है-पंचायत मंत्री सिसोदिया

गुना। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में बमोरी विधानसभा के ग्राम महोदरा में आयोजित आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया,विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुपालन विभाग के मंत्री प्रेम सिंह पटेल वहीं अध्यक्ष के रूप में भाजपा के ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि एक समय था जब बमौरी प्रदेश के अति पिछड़े क्षेत्र में शुमार होता था जहां निवास करने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएँ भी मिलती थी ।आज हर क्षेत्र में बमौरी विधानसभा में विकास की गंगा वह रही है जिसका एक श्रेय सिंधिया परिवार को जाता है जिसने सालों यहाँ के लोगों का जीवन स्तर सुधारने अपना खून पसीना बहाया है और यहाँ का विकास किया है और दूसरा श्रेय हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है जिनके नेतृत्व में चल रही सरकार की जन लाभकारी योजनाओं का हर नागरिक को लाभ मिल रहा है।

पशुपालन मंत्री श्री पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन साल पहले में उपचुनाव में श्री सिसोदिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आया था तब मैंने यहाँ जो भी वादे जनता की माँग पर किए थे वो सिसोदिया जी ने चुनाव जीतते ही वो सभी वादे पूरे किए।ऐसी जनप्रतिनिधि को आपको फिर से भारी मतों से विजय बनाना चाहिए।ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने भी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी की।

कार्यक्रम में झबुआ और राजस्थान से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गये रंगारंग कार्यक्रमों ने भी खूब समा बांधा।इस दौरान जनजातीय समुदाय के संबंधित शासकीय कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को अपने कार्यक्षेत्र में विशिष्ट योगदान और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न संस्थाओं एवं लाभार्थियों को हितलाभ वितरण किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211