डॉ धाकड़ परिवार ने दहेज़ न लेने की मिशाल पेश.. पर्यावरण के संरक्षित करने फलदान मे स्वीकार किया फलदार वृक्ष ओर फल.. टीका फलदान मे प्रतीक स्वरुप किया एक सौ एक रुपया किया स्वीकार..

गुना (आरएनआई) आज स्थानीय सत्यम गार्डन गुना मे रतनपुरा निवासी रामगोपाल धाकड़ ने अपने सुपौत्र ओर डॉ लखन धाकड़ व डॉ प्रकाश धाकड़ के भतीजे चि.गुरुचरण की शादी के उपलब्ध मे टीका फलदान के समय दिए गए लाखो रुपयों को त्यागकर एक सौ एक रुपया स्वीकार कर दहेज़ मुक्त शादी का सन्देश दिया हैं।
इस दौरान उन्होंने टीका फलदान के दौरान प्रतीक स्वरुप एक सौ एक रुपया ओर दो फलदार वृक्ष, फल स्वीकार कर वृक्ष लगाने का संकल्प कर धाकड़ परिवार ने पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।
वधु पक्ष सौ. कां भावना के पिता हरपाल सिंह निवासी सिलावन जिला अशोकनगर को भी दो फलदार वृक्ष एक दूसरे को भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया।
कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित धाकड़ समाज के लोगों ने दहेज़ मुक्त विवाह की खुले मुक्त से प्रशंसा की ओर दहेज़ प्रथा को बंद करने का समाज को सन्देश दिया।
उल्लेखित हैं कि चि.गुरुचरण के चाचा डॉ लखन धाकड़ जिला चिकित्सालय गुना मे पदस्थ हैं जो हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान परिजनों व समाज को लोगों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए रिंग सेरेमनी मे वर वधु को आशीर्वाद दिया गया।
अन्य समाजो को भी लेनी चाहिए प्रेरणा
दहेज़ एक अभिशाप हैं इससे धीरे धीरे समाप्त करने के लिए धाकड़ समाज व अन्य समाज के ऐसे लोग जो साधन सम्पन्न हैं उन्हें भी इस तरह के निर्णय लेकर दहेज़ रूपी अभिशाप से मुक्ति दिलाकर समाज मे अपना योगदान देना चाहिए।
वर पक्ष से यह रहे मौजूद -
रतन पुरा निवासी माखन सिंह धाकड़, प्रहलाद धाकड़, डॉ ललिता, इंजी. ज्योति, इंजी. यशवंत, कृष्णकांत सहित परिजन उपस्थित रहे।
वधु पक्ष से यह रहे मौजूद -
सिलावन निवासी कोमल सिंह धाकड़, प्रकाश सिंह धाकड़, आकाश धाकड़, हरी सिंह धाकड़, राजेंन्द्र धाकड़,ज्योतिष धाकड़, मोहित धाकड़, रणवीर धाकड़, सतेंद्र धाकड़ अमन धाकड़ पियूष धाकड़ सहित परिजन उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






