देश की विकास की गति बढ़ाने हेतु चुनावों में सभी लोग वोट अवश्य डालें:-मंगला प्रसाद सिंह

Jan 25, 2024 - 16:26
Jan 25, 2024 - 16:26
 0  189
देश की विकास की गति बढ़ाने हेतु चुनावों में सभी लोग वोट अवश्य डालें:-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई( आरएनआई) आज जनपद मुख्यालय स्थित जीआईसी ग्राउण्ड में 14वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएसएन कॉलेज से रैली प्रारंभ होकर जीआईसी ग्राउण्ड पर समाप्त हुई। 14वे मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे रही। कार्यक्रम में दिव्यांग, नए व वरिष्ठ मतदाताओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत स्कूल की बच्चियों ने सरस्वती वंदना के साथ की। तत्पश्चात जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी, जनपद की आइकॉन पूर्व खिलाड़ी पूनम तिवारी, एक प्रथम बार वोटर व एक वयोवृद्ध मतदाता ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। जिलाधिकारी ने तिरंगा रगों के गुब्बारों को उड़ाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्क्रीन पर उपस्थित लोगों को मुख्य निर्वाचन  आयुक्त का संदेश सुनाया गया। उन्होंने अपने संदेश के माध्यम से लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। सूचना विभाग में पंजीकृत दलों ने लोकगीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। गंगा देवी इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी चुनावों में सभी लोग वोट अवश्य डालें। लोकतंत्र की मजबूती आपके मतदान प्रतिशत बढ़ने से है। उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान जनपद की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए का कि जनपद में जेन्डर रेशियो में वृद्धि हुई है। यह सभी के समन्वित प्रयास व जनजागरूकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिनका वोट नही बना है वे वोटर्स हेल्पलाइन एप पर आवेदन कर सकते हैं। प्रारूप 6 भरकर नाम जुड़वाया जा सकता है। निर्वाचन से जुड़ी टीम सभी मतदाताओं के पूर्ण सहयोग के लिए तत्पर है। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हमे इसका प्रयोग करना चाहिए। पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट पूनम तिवारी ने कहा कि वोट प्रत्येक पाँच वर्ष में मतदाताओं को समीक्षा की शक्ति देता। जनपद की इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रूचि त्रिवेदी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी लोग मतदान अवश्य करें। आर्य कन्या पाठशाला की बच्चियों ने मतदान को प्रेरित करने वाले गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलायी। उन्होंने दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को साल उढ़ाकर व मिठाई का डिब्बा देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने 10 नए मतदाताओं को प्रतीकात्मक रूप से इपिक कार्ड वितारित किया।  प्रत्येक विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों को उन्होंने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर स्थापित सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटो खिंचवाकर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)
211
211