धर्मदेव पासवान को मिला भारत रत्न श्री सी. सुब्रमण्यम अवॉर्ड

May 23, 2025 - 18:19
May 23, 2025 - 18:20
 0  4.9k
धर्मदेव पासवान को मिला भारत रत्न श्री सी. सुब्रमण्यम अवॉर्ड

नवादा (आरएनआई) नवादा के आती गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मदेव पासवान को 22 मई को नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया नई दिल्ली ने एनएफआई के संस्थापक अध्यक्ष भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम अवॉर्ड से सम्मानित किया। धर्मदेव पासवान ने बताया कि अपने भारत देश में कई तरीके के कार्य हैं लेकिन जो हमारा देश का प्रियंबल बोलता है की हम सभी देश के नागरिक को एक समान शिक्षा, स्वास्थ एवं जीने का अधिकार है, लेकिन इसी देश में अलग अलग जाति, भेदभाव से लोग ग्रसित हैं, उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए धर्मदेव ने समाज की सबसे अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले समुदाय के लिए 15 वर्ष तक लगातार कार्य किया और हज़ारों महीला, युवा लड़कियों पुरुषों और को उनके हक अधिकार और समानता से जीने की राह दिखाई और हज़ारों बड़े बड़े उपलब्धियां भी दिखाया जिससे समाज आर्थिक रुप से सशक्त हुआ है, पासवान कहते हैं कि समाज का मतलब यह नहीं होता कि हम आपस में गैर बराबरी और असमानता को बढावा दें, यह बिल्कुल गलत है क्योंकि बाबा साहब का भी जिक्र करते हुए पासवान ने कहा कि हम तभी एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकतें हैं जब तक बिना किसी भेदभाव को एक दूसरे के सुख दुख में सहयोगी बनेंगे! पासवान ने बताया कि यह अवॉर्ड बहुत बड़ी अवॉर्ड है जो हमारे जैसे हज़ारों सामाजिक कार्यकर्ता को एक प्रेरणा देंगी समाज में कार्य करने के लिए जो भारत को एक बेहतर निर्माण के लिए एक दिशा देगा! यह अवॉर्ड भारत के वैसे सामाजिक कार्यकर्ता को दिया जाता है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी समुदाय के लिए कार्य करता है और उसके जीवन में बदलाव के लिए हमारे जैसे सामाजिक कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके उन्हे उनके अधिकार के लिए लड़ते रहते हैं, पासवान ने बताया कि यह सम्मान का असली हकदार समाज के उन सभी छोटे छोटे कार्यकर्ता को जाता है, जिन्होंने दिन रात मेहनत करके समाज बदलाव में साथ दिया और बिना एकजुटता के कोई भी कार्य संभव नहीं होता है।

एन एफ आईं के निर्देशक विराज पटनायक ने बताया कि स्मृति में स्वैच्छिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और सामुदायिक नेताओं के लिए फेलोशिप की स्थापना की है।एनएफआई का मानना है कि सक्रिय सामाजिक नेतृत्व और सामुदायिक भागीदारी में ठोस सामाजिक परिवर्तन लाने की क्षमता है। कई सामुदायिक नेता स्थानीय मुद्दों को संबोधित करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करते हैं और मामूली वेतन और कठिन कार्य स्थितियों के बावजूद जमीनी स्तर पर काम करने में लंबे समय तक बिताते हैं। नागरिक समाज क्षेत्र अपनी ताकत उनके विशाल अनुभव और जमीनी स्तर पर मुद्दों की गहरी समझ से प्राप्त करता है और उन पर निर्भर करता है।

सी. सुब्रमण्यम पुरस्कार मध्य-करियर सामुदायिक नेताओं और स्वैच्छिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को नागरिक कार्रवाई को संगठित करने और सबसे हाशिए पर रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों और हकों तक पहुँचने में सक्षम बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह चयनित उम्मीदवारों को उनके नेतृत्व गुणों को बढ़ाने और समकालीन मुद्दों पर प्रेरणा और समझ बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है। यह कठिन परिस्थितियों में अकेले काम करने वालों के लिए उपलब्ध समर्थन आधार को बढ़ाने के लिए व्यक्तियों और संस्थानों का एक नेटवर्क बनाता है।उन्हें नकद पुरस्कार देने के अलावा, NFI एक वार्षिक नेतृत्व अभिविन्यास कार्यक्रम की सुविधा प्रदान करता है, जिसे नेतृत्व के मुद्दों, सामाजिक नेताओं के गुणों और रचनात्मक कार्यों में नेतृत्व की प्रासंगिकता पर साथियों द्वारा चिंतन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

2021 में, NFI ने मैनुअल स्कैवेंजिंग समुदाय के 15 प्रतिबद्ध सामुदायिक नेताओं और पूरे भारत में सफाई कर्मचारियों को संगठित करने में मदद करने वालों को सम्मानित किया है। इन पुरस्कारों के माध्यम से, NFI भारत के सभी राज्यों के सामुदायिक नेताओं को कवर करने की योजना बना रहा है और अगले साल पुरस्कारों की संख्या बढ़ाने की भी योजना बना रहा है। अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल समीरा अहमद एन सी डी एच आर के चेयर बिना पल्लीकल, नेकडोर के चेयर अशोक भारती, सतेंद्र मिश्रा, प्रो. वर्जीनियस खाखा, जैसे लोग उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
SUNNY BHAGAT CRIME REPORTER