खाकी का रौब दिखाकर फ्री में खरबूजा लेना सिपाहियों को पड़ा भारी,एसपी ने दोनो सिपाहियों को किया निलंबित

May 3, 2025 - 08:06
May 3, 2025 - 08:07
 0  5.3k

हरदोई (आरएनआई) खरबूजा विक्रेता से बर्दी का रौब दिखाकर खरबूजा लेना दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान ने दोनो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।साथ ही खरबूजा विक्रेता की तहरीर पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध पिहानी कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।थाना पिहानी में तैनात पुलिस कांस्टेबल अंकित कुमार PNO 192023492,अनुज कुमार PNO192023447 द्वारा गत 1मई को पिहानी कस्बे में ठेले पर खरबूजा बेच रहे लखपत पुत्र देशराज से खरबूजा लिया गया। खरबूजा विक्रेता ने जब उनसे पैसे मांगे तो खाकी का रौब झाड़ते हुए दोनों सिपाहियों ने उसे गाली गलौज किया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सीओ हरियांवा को मामले की जांच सौंप दी।सीओ हरियावां की जांच में प्रकरण सही पाया गया।जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दोनो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पिहानी पहुंच कर खरबूजा विक्रेता से बातचीत की उसके बाद एसपी ने खरबूजा विक्रेता की तहरीर पर थाना पिहानी पर दोनों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने जिले समस्त पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी पुलिस कर्मी व अधिकारी आमजन से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)