बाढ़ की आशंका से पहले पीड़ित व्यक्तियों तक राहत पहुँचाने तैयारी रखी जायेः-डीएम

हरदोई (आरएनआई) जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि वर्षा ऋतु में प्रदेश के बहुत से क्षेत्र बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित होते है, जिसके कारण जन-जीवन प्रभावित होने के साथ-साथ फसलें व अन्य सम्पतियों की भी भारी क्षति होती है। जनपद हरदोई में कई नादियाँ प्रवाहित होती हैं। विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर बाढ़/अतिवृष्टि की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत पीड़ित व्यक्तियों की अविलम्ब राहत पहुँचाने हेतु पहले से ही तैयारी रखना आवश्यक होता है। आपदा निवारण में खाद्य तथा रसद विभाग को अपनी भूमिका निभाते हुये खाद्यान्न तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की व्यवस्था करनी होती है। चूँकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों हेतु आवंटित खाद्यान्न, चीनी का प्रयोग सार्वजनिक निवारण प्रणाली के अन्तर्गत वितरण के अतिरिक्त बाढ़ के उपयोग हेतु नही किये जाने के निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि जन सामान्य को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु उत्तरदायी विभागों द्वारा प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी किन्तु आकस्मिकता की स्थिति में किसी ग्राम/क्षेत्र विशेष में कई रोजमर्रा की वस्तुयें उपलब्ध हो सके, इस हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेता के स्तर पर अपनी दुकानों पर नमक, माचिस, मोमबत्ती, व अन्य अनुमन्य वस्तुयें निर्धारित मात्रा के अनुसार उपलब्ध/आरक्षित रखेगा।
उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा पूर्ति निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें और इसी प्रकार जनपद के पेट्रोल पम्पों पर पट्रोल व डीजल एवं एल०पी०जी गैस वितरको के यहाँ एल०पी०जी० की आवश्यकता मात्रा का रिजर्व स्टॉक रखवाना सुनिश्चित करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






