समस्याओं के समाधान के लिए डीआईओएस से मिले शिक्षक नेता, माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन, ग्रीष्म अवकाश में माध्यमिक शिक्षकों की नहीं लगाई जाए ड्यूटी

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह राणा एवं जिला अध्यक्ष मनोज सिंह छौंकर के नेतृत्व में जनपद के लगभग पांच दर्जन शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर डीआईओएस रवीन्द्र सिंह मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं के निदान की मांग की गई।
डॉ दिनेश सिंह राणा के द्वारा शिक्षा निदेशक द्वारा जारी शैक्षिक पंचांग का हवाला देते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी अन्यत्र लगाये जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि अन्य राजकीय विभागों की तरह माध्यमिक शिक्षकों को प्रतिवर्ष 30 उपार्जित अवकाश का लाभ देय नहीं है इसी कारण उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया गया है। किंतु स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की ड्यूटी ग्रीष्मकालीन अवकाश मेंं बीएड परीक्षा एवं पॉलिटेक्निक परीक्षाओं को संपन्न कराने में लगाई गई है। जबकि जनपद में अनेकों महाविद्यालय/ पॉलिटेक्निक विद्यालय हैं उनमें कार्यरत शिक्षक गर्मी में अपने घर आराम फरमा रहे हैं। यह माध्यमिक शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि संबंधित विद्यालय/ विभाग के शिक्षकों को ही उनके कार्य अथवा परीक्षा संपादित करने में लगाया जाए।
जिला अध्यक्ष मनोज सिंह छौंकर एवं मंडलीय मंत्री जयप्रकाश शर्मा द्वारा डीआईओएस को अवगत कराया गया कि 20 मई के बाद शिक्षकों से ड्यूटी लेना न्याय उचित एवं व्यवहारिक नहीं है क्योंकि वर्ष भर कार्य के बाद यही 40 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दूरराज के जिलों में स्थित अपने घरों पर जाने और अपने परिजनों से मिलने का समय होता है। 20 मई के उपरांत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अन्यत्र लगाई गई ड्यूटी से मुक्त कर शासन की मंशा अनुरूप घोषित शैक्षिक पंचांग का पालन किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में डा.ॅ अजय कृष्णा सारस्वत ,नेत्रपाल सिंह प्रधानाचार्य ,शैलेंद्र यादव, रामचंद्र यादव, राजेश सिंह, रोहिताश सोलंकी प्रधानाचार्य, सारिका सिंह, रचना गुप्ता ,सरला देवी, डॉ सोमकांत त्रिपाठी ,नीरज यादव, नरेश पांडे, सुनील कुमार यादव ,अजय कुमार मौर्य, आकांक्षा वर्मा, सुनील कुमार, शेर बहादुर सिंह, प्रखर गोस्वामी ,श्रुति कुमारी, कुु. रुचि ,सुधीर कुमार, कृष्णपाल सिंह, राकेश प्रसाद आदि थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






