बैंक प्रशासक/ कलेक्‍टर द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा की गई

May 10, 2025 - 19:05
May 10, 2025 - 19:05
 0  54
बैंक प्रशासक/ कलेक्‍टर द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों के कार्यों की समीक्षा की गई

गुना (आरएनआई) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, गुना के शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधकों की बैठक कार्यालय कलेक्‍टर के सभा कक्ष में आज कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बैंक द्वारा निर्धारित अमानत वृद्धि, वसूली एवं ऋण वितरण के लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा की और बैंक के कार्यों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर श्री कन्याल ने कहा कि जिला सहकारी बैंक अन्‍य बैंकों की तुलना में अमानतों पर 1 प्रतिशत अधिक ब्‍याज दर दी जावेगी। बैंक को अपने कार्यों को जनसामान्य तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए नवीन दृष्टिकोण अपनाना होगा। उन्होंने कहा, "हमें थोड़ा हटकर सोचने की जरूरत है ताकि लोगों को यह स्पष्ट रूप से दिखे कि बैंक किस तरह से बेहतर कार्य कर रहा है।"

बैठक में उन्होंने भविष्य की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। बैंकिंग क्षेत्र में भी नई संभावनाएं विकसित होंगी। उन्होंने बैंकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कर्मचारियो को अवगत कराया गया कि कर्मचारी खुद में समय के साथ सकारात्‍मक बदलाव लावें एवं खुद को अपडेट रखें। जिससे बैंक के अमानतदारों एवं कृषकों के विकास के लिये बेहतर प्रयास किये जा सके। इसके साथ बैंक कर्मचारियों से नवाचार एवं सुधार के उपायों पर चर्चा की।

कलेक्‍टर ने सहकारिता विभाग भारत सरकार की मंशानुसार समितियों की लभाप्रदता बढाये जाने हेतु सहकार से समृद्धि योजना (यथा कॉमन सर्विस सेन्‍टर (सीएससी), प्रधानमंत्री जन औषधी केन्‍द्र, गैस सिलेण्‍डर समिति, पेट्रोल पंप) अनुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही सहकारिता में सहकार योजनान्‍तर्गत जिले की समस्‍त सहकारी समितियों एवं उनके सदरस्‍यों के खाते तथा शासकीय विभागों के खाते जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक की समस्‍त शाखाओं में खोले जाने हेतु घर-घर अभियान चलाया जाने के भी निर्देश दिये गये।

कलेक्‍टर ने बैंक की वसूली हेतु बैंक द्वारा आवंटित लक्ष्यों एवं प्रगति की समीक्षा की गई और निर्देश दिये गये कि बैंक के द्वारा आवंटित लक्ष्‍यों की शतप्रतिशत वसूली की जावे। जिन कर्मचारियों के द्वारा लक्ष्‍यों की पूर्ति की गई है उन्‍हें प्रोत्साहित किया जावे और जिनके द्वारा लक्ष्‍यों की पूर्ति नहीं की गई उन्‍हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।

कलेक्‍टर ने बैंक की क्रिस योजना के प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैंक शाखा के शाखा प्रबंधकों एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि सबसे पहले क्रिस योजनान्‍तर्गत समिति के बडे बकायादारों की सूची तैयार कर राजस्‍व अधिकारियों को दी जावे। अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन के द्वारा भी बैंक की क्रिस योजना के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर निर्देशित किया गया कि बैंक के 3 वर्ष से अधिक के कालातीत समस्‍त प्रकरणों को क्रिस योजना में दर्ज कराया जाकर वसूली की कार्यवाही की जावे। बडे बकायादारों की सूची के फलैक्‍स बनवाये जाकर चौराहों पर लगवाये जावें एवं उनके नाम पेपर में निकलवाये जावें।

खाद के संबंध में समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि कृषकों की मांगनुसार खाद वितरण किया जावे। जिससे कृषक समिति/बैंक से जुडे रहें और शासन की 0 प्रतिशत ब्‍याज दर की योजना का लाभ प्राप्‍त कर सकें।

इस अवसर पर उपायुक्‍त सहकारिता मुकेश जैन महाप्रबंधक सीसीबी कमल मकाश्रे, विजय बहादुर सिंह, प्रवीण रघुवंशी, मोन्‍टू बिन्‍दल नोडल अधिकारी जिला अशोकनगर सुनील भार्गव सहित बैंक के समस्‍त शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
 

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0