मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन सक्रिय, कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों की समीक्षा की, फोर्स लेबर मुक्ति अभियान के लिए जनता ने जताया आभार

गुना (आरएनआई) चाचौड़ा क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी संभावित दौरे को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। इसी क्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी द्वारा कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण की शुरुआत नवीन दशहरा मैदान में प्रस्तावित हेलीपैड स्थल से हुई, जहां अधिकारियों ने स्थल की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने बीनागंज मंडी परिसर का निरीक्षण किया और मंडी सचिव से व्यवस्थाओं व उपज प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की।
इसके उपरांत जब कलेक्टर श्री कन्याल एवं एसपी श्री सोनी शासकीय महाविद्यालय चाचौड़ा पहुँचे, तो स्थानीय नागरिकों ने उनका अत्यंत आत्मीय स्वागत किया। पुष्प वर्षा, माला पहनाकर तथा पारंपरिक साफा पहनाकर जनता ने दोनों अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस स्वागत समारोह का विशेष कारण हाल ही में प्रशासन द्वारा की गई बंधुआ मज़दूर (फोर्स लेबर) मुक्ति की प्रभावी कार्रवाई रही, जिसमें कई पीड़ित मजदूरों को राहत दिलाई गई। इस मानवीय और संवेदनशील पहल के लिए नागरिकों ने कलेक्टर, एसपी एवं चाचौड़ा एसडीएम को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। नागरिकों ने इसे प्रशासन की जनकल्याणकारी सोच और ज़मीन से जुड़ी कार्यशैली का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम की आगे की तैयारियों के क्रम में शासकीय महाविद्यालय में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर एवं एसपी ने फायर ब्रिगेड, शौचालय, पार्किंग, स्टॉल्स सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बाद में जनप्रतिनिधियों, व्यापारी एवं नागरिकों के साथ भी बैठक कर संभावित कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की गई। प्रशासन का प्रयास है कि मुख्यमंत्री के आगमन पर समस्त व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित, सुदृढ़ और नागरिक अनुकूल हों।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अभिषेक दुबे, एसडीएम चांचौड़ा रवि मालवीय, महिला एवं बाल विकास अधिकारी दिनेश चंदेल, उपसंचालक कृषि अशोक उपाध्याय, उपसंचालक उद्यानिकी केपीएस किरार, महाप्रबंधक उद्योग प्रकाश इन्दौरे, तहसीलदार शुभम जैन एवं सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






