कलेक्टर और एसपी ने हवाई पट्टी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं देखी

गुना (आरएनआई) कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने अशोकनगर रोड स्थित हवाई पट्टी का निरीक्षण कर वहां की सुरक्षा एवं संरचनात्मक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस निरीक्षण का उद्देश्य हवाई पट्टी को आपातकालीन स्थितियों एवं विशिष्ट आगंतुकों के आगमन हेतु पूरी तरह तैयार रखना था।
निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी पर लगे सायरनों, सुरक्षा उपकरणों एवं समग्र निगरानी व्यवस्था की परख की गई। हवाई पट्टी स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि चारों ओर समुचित फेंसिंग की गई है, जिसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियों को रोका जा सके।
कलेक्टर श्री कन्याल को हवाई पट्टी प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों द्वारा संचालन व्यवस्था की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि हवाई पट्टी के चारों ओर स्थित वन क्षेत्र एवं अन्य भू-भाग की मैपिंग कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समन्वय के साथ सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि हवाई पट्टी की तैयारी भविष्य की संभावित आपात स्थितियों एवं विशेष आगंतुकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए की जाए।
इस दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी सीएमओ सुश्री मंजूषा खत्री, एसडीएम शिवानी पांडे, परियोजना अधिकारी तेजसिंह यादव सहित पूरा प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






