कलेक्टर ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एवं जल संरचनाओं के रिनोवेशन के लिये जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

गुना (आरएनआई) शासन द्वारा चलाये जा रहे ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ अंतर्गत जल संरक्षण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एवं जल संरचनाओं के रिनोवेशन के लिये जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ सुश्री मंजुषा खत्री, परियोजना अधिकारी तेज सिंह यादव, सहित जनप्रतिनिधिगण संबंधित अधिकारी सामजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि नगर पालिका गुना के 37 वार्डो में लगभग 2 हजार स्थानों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग 31 मई 2025 से पूर्व किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। जिसमें पीएम आवास, शासकीय भवन, कार्यालय एवं निजी भवन पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग किये जायेगें। कलेक्टर श्री कन्याल ने शहर की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अभियान में शामिल होकर सफल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए रूफ वाटर हार्वेस्टिंग एवं जल संरचनाओं के रिनोवेशन का कार्य किया जाना हैं। जिसे आप सभी के सहयोग एवं समन्वय से लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं ।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सुझाव देते हुये बताया कि शहर के नागरिकों द्वारा जल संरक्षण के इस कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जायेगा। उन्होंने शहर में आमजनों एवं विद्यालय, महाविद्यालयों में भी जल संरक्षण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी सुझाव दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने सीएमओं को निर्देशित किया कि नानाखेड़ी से चिंताहरण तक बने हुये सभी दुकानदारों, होटल, रेस्टोरेंट, प्राइवेट हॉस्पिटल एवं स्कूल के संचालकों को 07 दिवस के अंदर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग बनाने के लिये एडवायजरी जारी करें। उन्होंने घर की छतों से निकलने वाली पानी को पाइप द्वार रुफ वाटर हार्वेस्टिंग में जोड़ने के लिये निर्देशित किया। इस संबंध में नगरपालिका की टीम को शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करने तथा ठेकेदार द्वारा जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगरपालिका एवं पीएचई टीम को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल शक्ति पोर्टल पर तत्काल एंट्री की जाये जिससे शासन स्तर होने वाले मॉनिटरिंग में गुना को अच्छा स्थान मिल सकें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






