हाई वे पर महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे नेता पर FIR दर्ज, CCTV में रिकॉर्ड हुआ था वीडियो
मप्र के मंदसौर में नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे एक महिला के साथ एक्सप्रेसवे पर आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं मनोहर लाल धाकड़ का वीडियो हुआ था वायरल।

मंदसौर (आरएनआई) मध्य प्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नेता का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में नेता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो में नजर आ रहे नेता की पहचान मनोहर लाल धाकड़ के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ अब मामला दर्ज कर लिया गया है।
वीडियो कथित तौर पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है, जहां मनोहर लाल धाकड़ अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर एक महिला के साथ खुले में संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। पास में खड़ी कार भी वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही कार मनोहर लाल धाकड़ के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।
एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी, जिसका वीडियो बाद में वायरल हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो 13 मई 2025 का है।
भाजपा से जुड़ा पारिवारिक संबंध
मनोहर लाल धाकड़ की पत्नी, सोहनबाई धाकड़, जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक आठ से भाजपा समर्थित सदस्य हैं। मामले को लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है, हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो संभवतः 8-लेन के नई बनी सड़क का है और इस तरह की घटनाएं सार्वजनिक स्थानों पर निंदनीय हैं।
कांग्रेस का भाजपा पर हमला
कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए इसे “भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा” करार दिया है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






