गोवर्धन में अगले माह मुड़ीया पूर्णिमा करौडी मेला की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारियों को दिया अंतिम रूप, अधीनस्थों को दिए निर्देश

May 14, 2025 - 14:06
May 14, 2025 - 14:08
 0  81
गोवर्धन में अगले माह मुड़ीया पूर्णिमा करौडी मेला की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तैयारियों को दिया अंतिम रूप, अधीनस्थों को दिए निर्देश

मथुरा (आरएनआई) जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं/ तैयारियां के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन में दिनांक 04 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक लगने वाले गुरु पूर्णिमा (मुड़िया पूर्णिमा) मेला की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह मेला मथुरा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाये, परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी को छनवा कर डलवाए, वॉच टावर, पार्किंग, पार्किंग में रैंप, पुलिस चौकी, बैरियर एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था आदि का कार्य ससमय पूर्ण किया जाए। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग पर स्थित समस्त स्ट्रीट लाइट को संचालित कराए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मानसी गंगा, कुसुम सरोवर, कृष्ण कुण्ड एवं राधा कुण्ड के चारों ओर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण करा लिया जाये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि सी.एच.सी गोवर्धन में पर्याप्त मात्रा में जन शक्ति की पूर्ति कर ली जाये तथा हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त कर लिया जाये। पर्याप्त एम्बुलेंस, बाइक एम्बुलेंस, स्वास्थ्य कर्मचारी, नियमित दूरी पर कैंप आदि लगाए जाए।

जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि मेला के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाये और बसों के मार्गों को पहले से ही चयनित किया जाये, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। बस के ड्राइवरों के साथ पूर्व में बैठक की जाए, उन्हें अपनी बसों में निरंतर मौजूद रहने के निर्देश दिए जाए तथा बस चालकों को भी रिजर्व रखा जाए, जिससे कोई बस चालक भागता है, तो उसकी जगह दूसरा बस चालक बस को ले जा सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि परिक्रमा मार्ग में चेकिंग करते रहें और खराब पदार्थ किसी भी स्थिति में न बेचा जाये, जिससे श्रद्धालुओं को स्वादिष्ट एवं गुणवक्ता युक्त खाद्य पदार्थ मिले और व्यापारियों का शोषण न हो। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिये। नगर पंचायत गोवर्धन अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि परिक्रमा मार्ग एवं मुख्य मन्दिरों के आस-पास साफ सफाई करायें। रोस्टर बनाकर सफाई नायकों की नियुक्ति करे, मेले से पूर्व, मेले के दौरान व मेले की समाप्ति के बाद भी सफाई कराए।

उप जिलाधिकारी गोवर्धन एवं सीओ गोवर्धन से कहा कि पार्किंग, परिक्रमा मार्ग पर लाइटिंग, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे आदि का मौके पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा खराब मिलने पर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जाये। एमवीडीए सभी सीसीटीवी कैमरों व पी.ए. सिस्टम को ठीक कराए। मेले के दौरान कंट्रोल रूम से निरंतर इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी होगी तथा पी.ए. सिस्टम के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जायेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि मेला क्षेत्र में वाॅच टावर, पार्किंग स्थल, खोया पाया केन्द्र, सीसीटीवी कैमरे, विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए कि पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने का कार्य शीघ्र किया जाए। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि भंडारे के लिए स्थान निर्धारित कर लें तथा अनुमति देने से पहले सभी प्रकार की औपचारिकताऐं पूरी कर लें। भंडारा के आयोजकों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए जाए। विद्युत विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता ग्रामीण और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी खंभों पर 6—6 फिट रैपिंग की जाए और संभावित वर्षा के दृष्टिगत विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ कर लें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण विशेन, एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी पुलिस गोवर्धन आलोक सिंह, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, सचिव एमवीडीए अरविंद कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत सहित आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0