देश भगत यूनिवर्सिटी ने छात्रों की सुविधा के लिए पटना में खोला इन्फाॅर्मेशन सर काॅन्सलिंग सेन्टर
(उमेश कुमार विप्लवी)

पटना (आरएनआई) देश भगत यूनिवर्सिटी ने छात्रों की सुविधाओं के लिए पटना में खोला अपना इन्फॉर्मेशन सह कॉन्सलिंग सेंटर "कॉलेज कनेक्ट"...राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित मिठू लोक में यूनिवर्सिटी के VC डॉ हर्ष सदावर्ती व यूनिवर्सिटी अध्यक्ष के OSD अमित कुकरेजा ने देश भगत यूनिवर्सिटी के पटना सेंटर "कॉलेज कनेक्ट" का उद्घाटन करते हुए प्रेस वार्ता कर देश भगत यूनिवर्सिटी की अलग पहचान बताई...इस मौके पर पटना सेंटर इंचार्ज अभिनंदन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया...यूनिवर्सिटी में मेडिकल,इंजीनियरिंग, विधि,पीएचडी समेत करीब 200 तरह के कोर्स कराई जाती है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़े स्तर पर कैंपस भी कराई जाती है...अब देश भगत से ऑनलाइन मॉड में भी पढ़ाई की व्यवस्था हो चुकी है। ज्ञात हो कि पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ स्थित NAAC A+ देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ जोड़ा सिंह के दिवंगत पिता सरदार लाल सिंह देश की आज़ादी के समय सुभाष चंद्र बोस की सेना के स्वतंत्रता सेनानी थे,जिन्हें भारत सरकार ने ताम्र पत्र से सम्मानित किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






