पाकिस्तान दुस्साहस करेगा तो और बड़ी कीमत चुकाएगा; वो मारते रहें-हम सहते रहें, अब नहीं चलेगा
पूर्व राजनयिक और पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्त जी पार्थसारथी ने कहा कि पहलगाम हमले के खिलाफ सेना का ऑपरेशन सिंदूर सबसे घातक जवाब है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पाकिस्तान को साफ और सख्त संदेश दिया है कि अब बहुत हो गया। आप मारते रहेंगे और हम पहले की तरह सहते रहेंगे का युग अब खत्म हो गया।

नई दिल्ली (आरएनआई) पहले उड़ी, फिर पुलवामा और अब पहलगाम में कायरतापूर्ण हमले के खिलाफ सेना का ऑपरेशन सिंदूर। इनमें पहलगाम का सबसे घातक जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत ने पाकिस्तान को साफ और सख्त संदेश दिया है कि अब बहुत हो गया। आप मारते रहेंगे और हम पहले की तरह सहते रहेंगे का युग अब खत्म हो गया। भारत झुकेगा नहीं, बल्कि आगे बढ़ कर मारेगा। भारत ने इस बार पाकिस्तान को अभूतपूर्व सबक सिखाया है और सबक सिखाने में भारतीय सेना की कार्रवाई ऐतिहासिक और सराहनीय है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस जंग में अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है। भारत की कार्रवाई भविष्य में क्या रुख लेगी, यह पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक मोर्चे पर कई तरह की बातें कही जा रही है। हमेशा की तरह पूरी दुनिया के आतंकवाद का पनाहगाह बना पाकिस्तान कह रहा है कि उसके यहां आतंकवाद है ही नहीं। पहले की तरह वह खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताते हुए अपने पक्ष में माहौल बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि उसे इस मोर्चे पर सफलता मिलेगी, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान पर हमला नहीं किया है, बल्कि आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया है। यह पहलगाम में पाकिस्तान के इशारे पर उसके द्वारा पोषित आतंकवादियों द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों के जनसंहार की स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी। भारत के पास ऐसी जवाबी कार्रवाई करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। आखिर कोई संप्रभु देश अपने नागरिकों की इस तरह की बर्बर हत्या को कैसे स्वीकार कर सकता है।
पाकिस्तान की समस्या उसकी सेना है। वहां जो होता है कि उसकी जानकारी सरकार को नहीं बल्कि महज सेना और आईएसआई को ही होती है। उसकी मुश्किल यह है कि उस सेना की कमान इस समय एक अजीब तरह के सनकी और धर्मांध व्यक्ति असीम मुनीर के हाथों में है। परोक्ष युद्ध दूसरे सेनाध्यक्षों के दौरान भी हुए थे, मगर मुनीर पाकिस्तान के दूसरे सेनाध्यक्षों की तुलना में अलग है, और उसे उसकी भाषा में जवाब देना जरूरी है। भारत ने मुनीर को समझाया है कि उसके पास अब भविष्य में भी पहलगाम जैसी घटनाओं का सख्त जवाब देने की तैयारी होगी।
अब आगे क्या होगा? इसका जवाब सिर्फ पाकिस्तान के पास है। वह इसलिए कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। भारत ने जवाबी कार्रवाई को अपने अधिकार के रूप में रेखांकित किया है। जाहिर तौर पर हमें देखना होगा कि क्या पाकिस्तान भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है? हां, पाकिस्तान दुस्साहस करेगा तो उसे अभी और बड़ी कीमत चुकानी होगी। उसे समझना होगा कि आतंकवाद पर दुनिया का नजरिया बदल चुका है। खासतौर पर इसके जरिये निर्दोष नागरिकों की हत्या के कारण पाकिस्तान के लिए सहानुभूति हासिल करना मुश्किल होगा। पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को भी इसका अहसास तो हो रही रहा होगा
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






