राठौर परिवार ने दिया साईंदृष्टि स्कूल को वाटर कूलर

Oct 4, 2023 - 19:43
Oct 4, 2023 - 19:50
 0  702
राठौर परिवार ने दिया साईंदृष्टि स्कूल को वाटर कूलर

गुन- रोटरी क्लब गुना रायल द्वारा संचालित नेत्रहीन बच्चों का सांई दृष्टि स्कूल मे आज समाजसेवी राठौर परिवार के द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया अध्यक्ष अजय राठौर ने बताया कि परिजनो ने स्कूल के बच्चों को फूड व अन्य सामाग्री बच्चों को प्रदान की और उन्होन भरोसा दिलाया कि आगे भी इस तरह के पुण्य कार्य करते रहेगे और उहोने हमारे रोटरी रॉयल क्लब बहुत प्रशंशा कि संसार मे जितने पुण्य के कार्य  है उसमें सर्वोपरिय पुण्य कार्य आप कर रहे है राठौर परिवार हमेशा हमारे साथ रहा है और सेवाभावी काम करता रहा है इस अवसर पर क्लब की ओर से उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया संचालन महेन्द्रसिह संधुजी ने किया उपस्थिति सदस्यो मे जितेन्द्र वर्मा, रीतेश जैन, सौरभ जैन, महावीर वेलकम आदि अंत मे आभार संस्था सचिव विशाल श्रीवास्तव ने किया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0