बांकेबिहारी कॉरिडोर को सुप्रीम कोर्ट की मंज़ूरी: अब बिना भीड़ दर्शन, चार मंदिरों का लाभ एक साथ!
सुप्रीम कोर्ट ने बांकेबिहारी कॉरिडोर (गलियारा) बनाने की सभी बाधाएं दूर कर दी हैं। मंदिर के कोष से गलियारे के लिए पांच एकड़ भूमि खरीदी जाएगी। वहीं इसे विकसित करने का खर्च सरकार उठाएगी। गलियारा बनने से श्रद्धालुओं को परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

मथुरा (आरएनआई) देश भर से श्रद्धालु ठाकुर जी की एक झलक पाने के लिए दौड़ चले आते हैं। श्रद्धालुओं के दबाव के चलते गलियों से लेकर सड़कों तक वृंदावन में हर तरफ उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। शनिवार और रविवार को तो मंदिर में हालात बेकाबू हो जाते हैं। इससे छुटकारा दिलाने के लिए ही बांकेबिहारी गलियारे का प्रस्ताव रखा गया था। विवादों के चलते अब तक यह मामला अदालत में विचाराधीन था। बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गलियारे की तस्वीर साफ हो गई है।
गलियारा बनने से श्रद्धालुओं को जहां मंदिर तक पहुंचने में आसानी होगी वहीं ठाकुर जी की दर्शन भी सुलभ होंगे। बिना धक्का-मुक्की के उन्हें अपने आराध्य के दर्शन का मौका मिल सकेगा। वर्तमान में भीड़ अधिक होने के चलते हालात बिगड़ जाते हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग न केवल बेहोश हो जाते हैं, बल्कि चोटिल भी हो जाते हैं। त्योहारों व विशेष तिथियों पर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से बच्चे और बुजुर्गों को मंदिर आने से ही मना कर दिया जाता है। गलियारा बनने के बाद किसी को भी दर्शन के लिए मना नहीं करना होगा। जो भी चाहे अपने आराध्य के दर्शन के लिए मंदिर आ सकेगा।
मंदिर तक पहुंचने से पहले गलियारे के दोनों हिस्सों में भक्तों के लिए मुहैया कराए जाने वाली सुविधाओं पर नजर डालें तो बड़ा खुला स्थान रखा गया है। सामान घर और जूता घर के साथ प्रसाधन और पेयजल की व्यवस्था का भी प्रावधान है। प्रांगण में ही चिकित्सा सेवा और शिशु देखभाल के लिए भी व्यवस्था की गई है। मंदिर में भीड़ होने पर भक्तों के लिए विशाल प्रतीक्षालय भी बनेगा।
कॉरिडोर प्रांगण में भक्तजन ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के साथ चार और प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। इसमें राधा गोपाल मंदिर, राधा बिहारी मंदिर और केशव जू मंदिर सहित गौड़िया मठ भी शामिल होगा। कॉरिडोर में इन मंदिरों के प्राचीन स्वरूप के साथ ही भव्यता प्रदान की जाएगी।
यमुना की ओर से जो रास्ता आएगा, वो 2100 वर्गमीटर क्षेत्र में होगा। इस रास्ते से आने वालों के लिए कॉरिडोर को 2 हिस्सों में विकसित किया जाएगा। एक निचला हिस्सा होगा और दूसरा उससे करीब 3.5 मीटर ऊपर होगा, जिस पर जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा। दोनों ही हिस्सों में जूता घर, सामान घर, प्रसाधन और पेयजल सुविधा, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा कक्ष, वीआईपी कक्ष और तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। कॉरिडोर में निचला हिस्सा ऊपर के हिस्से से बड़ा होगा। नीचे का हिस्सा, जहां करीब 5 हजार वर्गमीटर का होगा, वहीं ऊपर का हिस्सा करीब 650 वर्गमीटर का होगा।
कॉरिडोर में करीब 800 वर्गमीटर क्षेत्र में पूजा सामग्री की दुकानें बनाई जाएंगी। ये दुकानें कॉरिडोर के निचले हिस्से में बनाई जाएंगी। जहां से श्रद्धालु पूजा की सामग्री खरीद सकेंगे। कॉरिडोर बनाने के लिए जिन दुकानों को तोड़ा जाएगा, उन दुकानदारों को यहां पर दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी।
मंदिर के पहुंच मार्ग
-विद्यापीठ चौराहा से पुलिस चौकी होते हुए वर्तमान रास्ता
-परिक्रमा से वीआईपी मार्ग होते हुए मंदिर तक वर्तमान रास्ता
-जुगलघाट से राधा वल्लभमंदिर मार्ग होते हुए नवीन रास्ता
बिहारी जी कॉरिडोर के तीन हिस्से
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र और उसकी परिक्रमा
10600 वर्ग मीटर में कॉरिडोर का ऊपरी हिस्सा
11300 वर्ग मीटर में कॉरिडोर का निचला हिस्सा
कॉरिडोर का ऊपरी हिस्सा
1800-वर्ग मीटर प्रतीक्षालय
800-वर्ग मीटर गलियारा
900-वर्ग मीटर परिक्रमा क्षेत्र
650-वर्ग मीटर खुला क्षेत्र
200-वर्ग मीटर जूता घर
100-वर्ग मीटर सामान घर
50- वर्ग मीटर प्रसाधन व पेयजल
30-वर्ग मीटर शिशु देखभाल स्थान
80-वर्ग मीटर चिकित्सा सेवा
21.30-वर्ग मीटर वीआईपी प्रतीक्षालय
100-वर्ग मीटर विद्युत सेवा स्थल
कॉरिडोर का निचला हिस्सा
5113-वर्ग मीटर खुला क्षेत्र
250-वर्ग मीटर जूता घर
100-वर्ग मीटर सामान घर
30-वर्ग मीटर शिशु देखभाल
90-वर्ग मीटर चिकित्सा सेवा
80-वर्ग मीटर वीवीआईपी प्रतीक्षालय
100-वर्ग मीटर विद्युत सेवा केंद्र
800-वर्ग मीटर पूजा सामग्री दुकान
3500-वर्ग मीटर तीर्थ यात्री प्रतीक्षालय
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






