सड़को पर भटक रहा व्यक्ति निकला दिल्ली पुलिस का जवान पति को लेने पहुंची पत्नी
मथुरा (आरएनआई) वृंदावन की सड़को पर असहाय बेसहारा घूम रहा व्यक्ति दिल्ली पुलिस का जवान निकला, इसका खुलासा जब हुआ तब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होने पर उसकी पत्नी उसे लेने वृंदावन के अपना घर आश्रम पर पहुंची। कई दिनों से लापता पति को देख पत्नी अनीता अपने पति से लिपट कर बिलख बिलखकर रोने लगी। जब इस संबंध में रोहित से बातचीत की तो उसने बताया कि एक आईएएस पति-पत्नी की साजिश के चलते उसकी ये हालात हुई है। उन्होंने उसे मारने की कोशिश भी थी।
आज जब रोहित को लेने पहुंची उनकी पत्नी से बात की गई तो उन्होंने कुछ और ही बताया कि उनकी पत्नी का कहना है कि रोहित घर से 20 जनवरी को दवा लेने के लिए निकले थे और उसके बाद वापिस घर ही नहीं लौटे, उन्होंने रोहित को खोजने के पूरे प्रयास किए। उनकी मानसिक हालत ठीक न होने की बात भी पत्नी ने स्वीकार की और कहा कि वो अभी भा दिल्ली पुलिस में कार्यरत है जबकि रोहित का कहना है कि वो इस्तीफा दे चुके हैं। हलांकि दोनों की बातें एक दूसरे से मेल नहीं खा रही थीं।
अपना घर आश्रम के सेवक ने बताया कि उन्हें रोहित अटला चुंगी पर असहाय हालत में मिले थे, जिनकी मदद के लिए उन्हें आश्रम लाया गया, जहां उनकी काउंसिल हुई तो उन्होंने कुछ नहीं बताया जिससे वो इनके परिवार तक पहुंच सकें मगर अपना घर आश्रम के सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पत्नी को इनकी सूचना मिली और वह दिल्ली पुलिस के साथ अपने पति का लेने के लिए पहुंची हैं। उन्हें बडी खुशी है कि आज पति पत्नी का भावपूर्ण मिलन उन्होंने करवाया है।
इधर अपने पति को सुरक्षित पाकर पत्नी अपना घर आश्रम प्रबंधन की सराहना की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






