श्रम आयुक्त महोदय व अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर एकता मंच ने उठाया आउटसोर्सिंग श्रमिकों के ओवर टाइम का मुद्दा

मथुरा (आरएनआई) उत्तर प्रदेश सफाई मज़दूर एकता मंच ने श्रम आयुक्त ओर नगर आयुक्त को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख रूप से संघ के प्रतिनिधियों के बीच आउटसोर्सिंग श्रमिकों के ओवर टाइम को लेकर वार्ता हुई। उक्त बैठक में प्रस्ताव संख्या 12 को शासन के द्वारा स्वीकृत न किए जाने के फलस्वरूप यह है व्यवस्था दी गई की समस्त आउटसोर्स कार्मिकों एक घंटा अतिरिक्त काम लेकर ओवर टाइम दिया जा सकता है|. राष्ट्रीय पर्व पर विद रेट्स ओवर टाइम दिए जाने के संदर्भ में भी सहमति प्रदान की गई है 1 मई 2024 से ही उक्त व्यवस्था को लागू किए जाने की स्वीकृत प्रदान की जाए, स्थाई मृतक आश्रित 12 कार्मिकों के बारिशें की तत्काल नियुक्ति की जाए एवं लगभग 15 संविदा सफाई कार्मिकों के स्थान पर पूर्व में रखे गए मृतक आश्रितों की तरह संविदा पर भी नियुक्ति की जाए| क्योंकि पूर्व में भी संविदा कार्मिकों के स्थान पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं, लगभग 130 बकाया एसीपी से वंचित कारकों के अभिलंब एसीपी लाभ दिया जाए|समस्त कारकों को अवशेष संपूर्ण वर्दी का लाभ भी प्रदान नहीं किया गया है वर्दी उपलब्ध कराईं जाए
ज्ञापन देने वालों में उत्तमचंद सहजन जिला अध्यक्ष /संयोजक,
प्रीतम सिंह महानगर अध्यक्ष
अजय चौधरी महानगर महामंत्री
राजवीर सिंह अध्यक्ष
जितेंद्र सिंह महामंत्री आदि थे
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






