संसदीय राजभाषा समिति की आलेख एवं साक्ष्य उप- समिति ने किया मथुरा नराकास का सफल निरीक्षण

मथुरा (आरएनआई) संसदीय समिति की आलेख एवं साक्ष्य उप- समिति द्वारा मथुरा नराकास (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति) का सफल निरीक्षण किया गया| दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली और आस पास के चार नराकास अध्यक्ष कार्यालय और सदस्य कार्यालयों का निरीक्षण उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया | आलेख एवं साक्ष्य उप- समिति के अध्यक्ष श्री भर्तृहरि महताब (सांसद) व उनकी छह सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर सभी कार्यालयों को राजभाषा के उपयोग को बढ़ाने की सलाह दी| मथुरा नराकास के निरीक्षण के दौरान नराकास अध्यक्ष श्री मुकुल अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, मथुरा रिफाइनरी ने समिति के सभी सदस्यों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया| अपने स्वागत सम्बोधन में श्री अग्रवाल ने मथुरा नगर की महिमा व मथुरा नराकास द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया| उन्होने कहा कि मथुरा नराकास के सदस्य कार्यालय अपने आधिकारिक कामों में राजभाषा का उचित उपयोग कर रहे हैं साथ ही वार्षिक कार्यक्रम के आधार पर बैठकें, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं आदि नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं|
बैठक में अध्यक्ष कार्यालय के अलावा मथुरा नराकास से भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, द न्यू इंडिया एश्योरंस और केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान का भी निरीक्षण किया गया और इसे संतोषजनक पाया गया| आलेख एवं साक्ष्य उप समिति के अध्यक्ष महोदय ने राजभाषा के वृहद विकास के लिए सभी कार्यालयों से आश्वासन लिया और हिन्दी की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए मार्गदर्शन दिया|
बैठक के अंत में अध्यक्ष मथुरा नराकास श्री मुकुल अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया| संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण में मथुरा नराकास के अलावा दिल्ली, बुलंदशहर और मुरादाबाद के कुल 27 कार्यालयों का निरीक्षण किया गया|
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






