सिमरन वाल्मीकि के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मथुरावासियों ने सम्मानित कर मिष्ठान वितरण किया

May 4, 2025 - 16:10
May 4, 2025 - 16:10
 0  135
सिमरन वाल्मीकि के द्वारा संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मथुरावासियों ने सम्मानित कर मिष्ठान वितरण किया

मथुरा (आरएनआई) जय भीम संकल्प सोसाइटी मथुरा एवं समता फाउंडेशन के साथ तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल समाजसेवी लक्ष्मण आनंद व एस एन भारती के संयुक्त नेतृत्व में पलवल हरियाणा जनपद के छोटे से गांव अतरचटा मैं कुमारी सिमरन बाल्मीकि द्वारा प्रथम प्रयास में ही भारत की सबसे प्रतिष्ठित परिक्षा संघ लोक सेवा आयोग उत्तीर्ण किए जाने पर उनके निजी निवास पर जाकर स्मृति चिन्ह एवं बाबा साहब का चित्र भेंट कर स्वाफ़ा बांध, साथ ही परिवारजनों माता पिता को पटका उड़ा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। 

इस मौके पर कुमारी सिमरन बाल्मीकि ने बाबासाहेब डॉ आंबेडकर को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए समस्त छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कठिन परिश्रम निरंतर प्रयास स्मरण के प्रति प्रतिबद्धता किसी को भी लक्ष्य तक पहुंचा सकती है सही दिशा श्रेष्ठ मार्ग दर्शन सफलता की कुंजी है।

इस मौके पर अजय सनवाल ने बताया कि हरियाणा राज्य की कुमारी सिमरन बाल्मीकि, संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाली प्रथम बाल्मीकि बहुजन छात्रा है संपूर्ण समाज को उन पर गर्व है संपूर्ण समाज की प्रेरणा है।

    समारोह के दौरान मथुरा के प्रसिद्ध पेड़े कुमारी सिमरन वाल्मीकि के द्वारा संघ लोग सेवा आयोग की परीक्षा पास करने की खुशी में गांव में बाटे गए।

इस मौके पर  स्वागत कर हर्ष व्यक्त करने वालों में कु आदिति सनवाल, लक्ष्मण आनंद जी, एस एन भारती, रमेश सैनी, अजय सनवाल, आर पी सिंह राठौर, श्रीमती स्नेहलता सरपंच, वीर कुमार वाल्मिक, सी वी विकल साहित्यकार, जगदीश प्रसाद संतोष कुमार, लुकेश कुमार राही आदि मौजूद रहे।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0