पाकिस्तान का पुतला दहन कर पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि दे, अपरमंडलायुक्त को ज्ञापन सौंप किसान समस्याएँ बता की समाधान की मांग

कायमगंज / फर्रुखाबाद (आरएनआई) अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले को कायराना हरकत बता आतंकबाद की कटु आलोचना करते हुए केन्द्र सरकार से आतंकबाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष करने की मांग की । उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इसके तुरन्त बाद पाकिस्तान को आतंकबाद का पोषक बताते हुए नगर के पुलिया पुल गालिब तिराहे पर नारे लगाते हुए पाक के पुतले को आग लगा दी ।
यहां से चलकर किसान नेता तहसील परिसर में दाखिल हुए । जहां उन्होंने तहसील प्रशासन से कई समस्याओं के समाधान की मांग कर ज्ञापन सौंपा । उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील परिसर में बनाए गए मोटरसाइकिल स्टैंड का संचालक मनमानी कर रहा है और किसानों के वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने पुरजोर मांग की कि इस स्टैंड का ठेका तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। इसके साथ ही किसान नेताओं ने बीज वितरण में हो रही धांधली पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से किसानों के लिए फ्री बीज किट भेजी जाती हैं, लेकिन नवाबगंज ब्लॉक के कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी केवल अपने चहेतों को ही लाभ पहुंचा रहे हैं। आम किसानों को बीज नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे असंतोष बढ़ रहा है। किसानों ने सिंचाई व्यवस्था को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नहरों , रजबाहों और माइनरों में रुकावट के कारण परियाप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है । जिससे खेतों की फसलें सूख रही हैं। बिजली की आपूर्ति भी नियमित नहीं हो पा रही है। सुबह 7 से 10 बजे तक लगातार ट्रिपिंग होती रहती है ।, जिससे किसानों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी बात स्पष्ट करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने अपर आयुक्त को एक विज्ञापन सौंपा। पुतला दहन एवं प्रदर्शन तथा ज्ञापन अवसर पर संगठन के प्रेमचंद सक्सेना, बृजेश कुमार, राजेश कुमार, बाबूराम पाल, मोतीलाल, रमेश चंद्र पाल, शेर सिंह, महिलाल, राजवीर, रामनरेश, शिवराज सिंह, भुवनेश्वर, हुकुम सिंह नौरंगीलाल आदि पदाधिकारी तथा सदस्यगण उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






