गायघाट के सांसद प्रतिनिधि बने शशांक शेखर, कहा - ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का करूंगा पालन

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री सह मुजफ्फरपुर सांसद डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में संगठन की मजबूती और आमजनों की समस्याओं से सीधा रूबरू होने के लिए प्रखंडों में सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की है. प्रखंड स्तर पर सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति होने पर आम जनों में भी खुशी देखने को मिल रही है, लोगो को आशा है की प्रतिनिधि नियुक्त होने पर अब उनकी समस्याओं का निपटारा हो सकेगा.
बता दें की गायघाट से भाजपा नेता सह पंसस शशांक शेखर को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है, जबकि सकरा से कपलेश्वर प्रसाद, कुढ़नी से संजय पासवान, औराई से सुभाष शर्मा, मुरौल से रघवीर पटेल और कटरा से विमल को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है.
सांसद प्रतिनिधि बनने पर गायघाट के बरुआरी निवासी भाजपा नेता सह पंसस शशांक शेखर ने सांसद डॉ राजभूषण चौधरी निषाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस भरोसे से मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई, उसे में पूरी ईमानदारी के साथ निभाउंगा साथ ही प्रयास रहेगा की जनता के अधिक से अधिक समस्याओं को सांसद के समक्ष रख उसे स - समय पूरा करने का प्रयास करूंगा.
शशांक शेखर के सांसद प्रतिनिधि बनने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुंवर, प्रखंड प्रमुख श्रवण सिंह, वैशाली सांसद वीना देवी, विधायक प्रत्याशी कोमल सिंह, बीजेपी नेता जेपी गामी, गायघाट सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध सिंह, दीपक कुमार, प्रमोद राय सहित अन्य दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
What's Your Reaction?






