'रूसी खुफिया एजेंसी ने ड्रग्स में फंसाकर मस्क को ब्लैकमेल करने की कोशिश की', FBI के पूर्व एजेंट का दावा
एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने दावा किया कि रूस ने एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। यह दावा एक डॉक्यूमेंट्री में किया गया। पूर्व एफबीआई एजेंट खुद गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में आरोपी रहा है।

वॉशिंगटन (आरएनआई) अमेरिका की संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एक पूर्व एजेंट ने दावा किया कि रूस की खुफिया एजेंसी ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। मस्क राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी माने जाते हैं। यह दावा पूर्व खुफिया एजेंट जोनाथन ब्यूमा ने जर्मन टीवी चैनल जेडडीएफ की एक डॉक्यूमेंट्री में कही।
ब्यूमा ने बताया कि यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद रूसी जासूसों ने एलन मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिएल पर नजर रखना शुरू किया। उन्होंने गोपनीय जानकारी जुटाई, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके। डॉक्यूमेंट्री में ब्यूमा ने कहा, मस्क का असंयमित महिलाओं और ड्रग्स, खासकर केटामाइन की तरफ झुकाव, रूसी खुफिया एजेंसियों के लिए मौका था कि वे इसका फायदा उठाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मस्क को बर्निंग मैन उत्सव, अश्लील मनोरंजन और जुए का शौक है, जो उन्हें और ज्यादा कमजोर बनाता है और इसी वजह से वह जासूसी जाल में आसानी से फंस सकते हैं।
एफबीआई में ब्यूमा ने 16 साल तक काम किया, लेकिन मार्च में उन्हें गोपनीय जानकारी एक पब्लिशिंग हाउस को लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर 'गोपनीय जानकारी का खुलासा' करने का आरोप लगा और उन्हें 1 लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया। ब्यूमा के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी थी। उन्होंने कहा, जासूस इस मिशन में पुतिन की मंजूरी के बिना शामिल नहीं होते। हालांकि उन्होंने अपने दावों के स्रोत को नहीं बताया।
पहले भी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रिपोर्ट दी थी कि 2022 में मस्क और पुतिन के बीच संपर्क हुआ था, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। इस संपर्क के कारण यह सवाल खड़े हुए थे कि कहीं रूस अमेरिका के प्रभावशाली कारोबारी पर नियंत्रण तो नहीं चाहता?
हाल ही में अमेरिका में मस्क की लोकप्रियता घटी है और उनकी टेस्ला जैसी कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है। मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) अध्यक्ष के पद से हटकर फिर से टेस्ला पर फोकस करने का एलान किया है। पिछले हफ्ते मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पश्चिम एशिया के दौरे पर भी गए।
ट्रंप और मस्क साइबरट्रक (टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहन) काफिले के साथ पहुंचे और कतर के अमीर और अन्य उच्च स्तरीय नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए। मस्क का यूक्रेन के साथ भी संबंध पेचीदा रहा है। शुरू में उन्होंने अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा यूक्रेनी सेना को मुफ्त में दी, लेकिन बाद में उसे बंद करने की धमकी भी थी। 2024 में मस्क और ट्रंप ने यूक्रेनी सरकार की आलोचना भी की थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






