जनप्रतिनिधि हो तो संजू भैया जैसा हो

Nov 2, 2023 - 12:29
Nov 2, 2023 - 12:35
 0  1.5k
जनप्रतिनिधि हो तो संजू भैया जैसा हो

बमोरी। जनप्रतिनिधि हो तो संजू भैया जैसा हो:जनता जनार्दन, जीत की होड़ में तो सब लगे है, मगर संघर्ष भरी दौड़ में सिर्फ एक ही आदमी दिखाई देता है.

विधायक और मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया संजू भैया हमेशा सभी के लिये दिल से समर्पित हैं, कल बमोरी में भाजपा कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर संजू भैया की नज़र एक बुजुर्ग दादाजी पर पड़ी। उन्होंने देखा इनके पैर में घाव और बहुत इंफ़ेक्शन था, मलहम पट्टी हो रही थी।

संजू भैया ने बिना देरी किए उन्हे भोपाल अपनी गाड़ी से भेजा और अच्छे उपचार हेतु सिद्धान्ता में भर्ती करवाया।

बमोरी विधानसभा में ऐसे सच्चे जनसेवक के ऐसे कार्य को लेकर आमजन ने कहा की उनके लिये हम भी पूरी मेंहनत से लिये समर्पित है।

लोगो में आम नारा हैं,
भैया करने नैया भूल,अपनों चिन्ह कमल को फूल।।
बमौरी_की_पुकार_संजू_भैया_फिर_एक_बार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0