तेज रफ्तार चौपहिया वाहन की चपेट में आए युवक की मौत साथी घायल, मृतक युवक वाइक से दवा लेने कस्बा कम्पिल आया था

May 3, 2025 - 18:38
May 3, 2025 - 18:39
 0  270
तेज रफ्तार चौपहिया वाहन की चपेट में आए युवक की मौत साथी घायल, मृतक युवक वाइक से दवा लेने कस्बा कम्पिल आया था

कायमगंज /फर्रुखाबाद (आरएनआई) कंपिल थाना क्षेत्र के गांव कमरुद्दीनगर निवासी 18 बर्षीय पिंटू पुत्र आसाराम वाइक से दवा लेने कंपिल आया था । जब वह दवा लेकर घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में कंपिल - सिवारा मार्ग पर स्थित ग्राम सवितापुर के पास चौपहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे वह उछलकर दूर जाकर और गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके साथ वाइक पर पीछे बैठा उसी के गांव का उसका साथी गोविंद पुत्र राजपाल भी घायल हो गया । राहगीरों  एवं पुलिस की सहायता से दोनों को कायमगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने देखने के बाद पिन्टू को  मृत  घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई । मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। जबकि घायल का उपचार जारी था । सामान्य रूप से उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है । बताया गया  कि मृतक चार भाई थे। बड़े भाई सुधीश व नन्नू एवं तीसरा यही मृतक पिंटू था, सबसे छोटा  भाई राजकुमार है। माँ मोहिनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था - मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं घटना वाले चौपहिया वाहन की पुलिस तलाश करने का प्रयास कर रही है ।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)