पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए जन आंदोलन और मजबूत हुआ - जगदीप कंबोज गोल्डी
गांव चक बन वाला, घटियावाली जाटों व झोटियां तक पहुंचा नशा मुक्ति अभियान। (सुरेश रहेजा, परवीन कुमार, चंद्र मोहन, साहिल रहेजा)

जलालाबाद(आरएनआई) जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा है कि नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए जन आंदोलन मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत निकाली जा रही नक्षा मुक्ति यात्रा में लोग उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे हैं। वे आज चक बन वाला, घट्टियांवाली जट्टां और झोतियांवाली में नशा मुक्ति यात्रा के सिलसिले में आयोजित ग्राम सभाओं में भाग ले रहे थे।
इस अवसर पर विधायक जगदीप काम्बोज गोल्डी ने कहा कि जब पूरा समाज संकल्प ले लेगा तो समाज में कोई भी सामाजिक बुराई टिक नहीं सकेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके गांव में कोई भी व्यक्ति नशा बेच रहा है तो उसकी सूचना व्हाट्सएप नंबर 9779100200 पर दें, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसी प्रकार, यदि कोई व्यक्ति नशे की लत से पीड़ित है, तो उसे उपचार करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम सब मिलकर काम करेंगे तो सफलता निश्चित है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए जहां नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, वहीं समाज का समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास भी जरूरी है। इसलिए राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के साथ-साथ राज्य में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कर रही है तथा किसानों को सबसे जरूरी नहरी पानी उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि जब लोग अपने काम में जुटेंगे और प्रगति करेंगे तो वे नशे जैसी समस्याओं से भी दूर रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने गांव के लोगों को नशे के खिलाफ इस अभियान में शामिल होने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बीडीपीओ गगनदीप कौर भी उपस्थित थीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






