बिना कार्य के जारी पूर्णता प्रमाण पत्र

May 2, 2025 - 19:22
May 2, 2025 - 21:54
 0  1.7k
बिना कार्य के जारी पूर्णता प्रमाण पत्र

गुना (आरएनआई) ग्रामीण विकास के सरकारी दावों में गुना जनपद पंचायत में एक अनूठा ‘विकास’ सामने आया है, जिसमें विकास जमीन पर न दिखाते हुए फोटो में दिखाकर कार्य पूर्ण बता दिया गया है। बगैर कार्य कराए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने में सहायक यंत्री और उपयंत्री ने गजब की फुर्ती दिखाई और कार्य प्रारंभ बताने क दिनों से मात्र ढाई माह में कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र दे दिया। इस मामले की शिकायत होने पर 25 अप्रैल को जिला पंचायत ने जांच दल गठित किया है जिसे 7 दिन में रिपोर्ट देना है लेकिन अभी तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा,सूत्रों के मुताबिक मौके पर जांच दल के पहुंचने के पहले काम कराने के प्रयास हो रहे हैं!

जानकारी अनुसार गुना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत नयागांव में 15वें वित्त आयोग मद से हरकिषन के खेत के पास सालोदा कार्य का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र सहायक यंत्री और उपयंत्री ने 21 जुलाई 2024 को जारी किया है जबकि मौके पर आज छः माह बाद एक पुरानी टूटी-फूटी संरचना है। एक्टिविटी कोड 87358711 के इस चेकडेम का कार्य 01 मई 2024 को प्रारंभ बताकर 17 जून 2024 को पूर्ण बता दिया और करीब एक माह बाद इस कार्य की सीसी जारी होना बताया है। 15वें वित्त के इस कार्य की टीएस 08 लाख रुपये लागत के साथ 441 क्रमांक से दिनांक 06.09.2023 को सहायक यंत्री जनपद पंचायत गुना ने जारी की, जबकि प्रषासकीय स्वीकृति 07 लाख 20 हजार रुपये की लागत के साथ दिनांक 07.09.2023 को क्रमांक 3 से ग्राम पंचायत ने जारी की। कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र सीसी के मुताबिक इस कार्य पर 699165/- रुपये की राषि व्यय हुई है।

15वें वित्त आयोग मद के इस कार्य का ले-आउट किसने और कहां दिया, मौके पर कार्य न होते हुए भी मूल्यांकन में उपयंत्री द्वारा कहां की माप की और सहायक यंत्री ने सत्यापन किस माप का किया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस, गुना) की प्रयोगषाला से किस कार्य की सामग्री की टेस्ट रिपोर्ट ली गई, यदि प्रषासन यह जांच कराने के साथ स्थल निरीक्षण करा ले तो जनपद गुना के इंजीनियरों का ज्ञान और फर्जीवाड़ा सामने आ जाता लेकिन इस संबंध में शिकायत होने पर जिला पंचायत के सीईओ द्वारा गठित जांच दल संबंधित इंजीनियर से मौके पर काम कराने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इंजीनियरों का बचाव हो सके और संबंधित इंजीनियर ग्राम पंचायत पर काम करने का दबाव बना रहे हैं! जिला पंचायत से गठित जांच दल में आर ए एस की ई ई के साथ एक जूनियर सब इंजीनियर को रखा गया है जो अपने वरिष्ठ सब इंजीनियर और सहायक यंत्री की जांच करेंगी, बहरहाल जांचदल मौके पर पहुंचने के पहले काम हो जाने का इंतजार कर रहा है!

*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0