सखी चयन के लिए 17 मई तक करे आवेदनः-उपायुक्त

हरदोई (आरएनआई) उपायुक्त स्वतः रोजगार रवी प्रकाश सिंह ने बताया है कि बताया है कि उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं मे से गैर कृषि उद्यम की स्थापना एवं विकसित करने के लिए सूक्ष्म उद्यम सखी के चयन एवं नियुक्ति के लिये आवेदन 17 मई 2025 तक कर सकते है। आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड के बी०एम०एम०यू० कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक को पंच सूत्र पालन करने वाले समूह सदस्य हो, समुदाय से संवाद करने में सक्षम हो, आवेदक की उम्र 18 से 45 के बीच हो, आवेदक कम से कम 12 उत्तीर्ण हो, सामान्य अंकगणित का ज्ञान हो, आवेदक के पास एंड्राइड फोन हो एवं उसके संचालन का ज्ञान हो, जनपद एवं जनपद के बाहर कार्य करने एवं प्रशिक्षण में जाने का इच्छुक हो तथा जाति, लिंग, क्षेत्र, धर्म पर आधारित भेद-भाव से अनिवार्यतः दूर होना चाहिए। चयनोपरान्त इनको 4 वर्ष तक निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये संबन्धित ब्लाक के बी०एम०एम०यू० संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठन से सम्पर्क किया जा सकता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






