'अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता, तो पाकिस्तान उसका हैंडलर', जापान में बोले टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे जो आतंकी संगठन टीआरएफ है, वह लश्कर ए तैयबा का छद्म संगठन है और लश्कर ए तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा को आतंकी संगठनों की सूची से निकालने की कोशिश की थी।

टोक्यो (आरएनआई) सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर गए टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को जापान में एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान उसका हैंडलर है। भारत सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर भेजे हैं। इनका उद्देश्य सीमापार आतंकवाद पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करना है।
जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल अपने दौरे के पहले पड़ाव पर जापान पहुंचा था, जहां शनिवार को इस प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान टीएमसी सांसद ने कहा कि 'हम डरने वाले नहीं हैं और अब हमने वो भाषा सीख ली है, जिससे पाकिस्तान समझता है। अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान उसका हैंडलर है। पूरी दुनिया को इस हैंडलर से निपटने के लिए एकजुट होना होगा, वरना यह और पागल कुत्तों को जन्म देता रहेगा।'
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे जो आतंकी संगठन टीआरएफ है, वह लश्कर ए तैयबा का छद्म संगठन है और लश्कर ए तैयबा को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने लश्कर ए तैयबा को आतंकी संगठनों की सूची से निकालने की कोशिश की थी। भारत के हवाई हमलों के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उनमें हमले में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारी दिखाई दिए। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं और अब यह खुलकर सामने आ चुका है। टीएमसी सांसद ने भारतीय समुदाय के लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद के मुद्दे पर जागरुकता बढ़ाएं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






