ओमेक्स के सीनियर सिटीजन वेल्फेयर सोसाइटी के हॉल में धूमधाम से सम्पन्न हुआ संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड का पाठ
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) छटीकरा रोड़ स्थित ओमेक्स के सीनियर सिटीजन वेल्फेयर सोसाइटी के हॉल में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ अत्यन्त श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसमें पंडित श्याम सुंदर दीक्षित (नरसी पुरम, टाउनशिप, मथुरा) की मंडली ने सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ और सुमधुर भजनों का गायन कर सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के संयोजक एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, ओमेक्स के उपाध्यक्ष बी. के. सूतैल (पूर्व जिला उद्योग अधिकारी(मथुरा/आगरा) ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सभी बाधाओं को दूर करने वाला है।इस पाठ को करने से श्रीहनुमानजी महाराज शीघ्र ही प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करते हैं।
प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज भक्ति शिरोमणि हैं।कलिकाल में श्रीहनुमानजी की आराधना के बिना भगवान श्रीरामजी की भक्ति प्राप्त कर पाना असम्भव है।
फरह नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कृष्णकांत पचौरी ने कहा कि श्रीहनुमानजी महाराज समस्त सद्गुणों की खान हैं। उनमें वीरता, स्वामी भक्ति, बुद्धि-ज्ञान आदि का भंडार है।जो व्यक्ति जिस कामना से उनकी पूजा-अर्चना करता है,उसकी कामना वे निश्चित ही पूर्ण करते हैं।
इस अवसर पर सुरेश चंद्र वार्ष्णेय (अध्यक्ष, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी, ओमेक्स), अखिलेश शर्मा, राजू शर्मा, प्रदीप सांवरियां, विजय कौशिक, श्रीमती सुमन सूतैल, वनबिहारी राजपूत (तेहरा वाले), डॉ. कृष्ण बलराम शर्मा (मुंबई), डॉ. शिवानी वशिष्ठ (एम्स), डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा ओमेक्स सोसाइटी के तमाम निवासी एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।महोत्सव का समापन अल्पाहार व प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






