चौपाल में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित रखा जाये:- मुख्य विकास अधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज सौम्या गुरूरानी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अहिरोरी के पंचायत भवन लोधी पर आयोजित ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग कर जनसामान्य की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण किया गया। ग्रामीण चौपाल की पूर्व सूचना के बाद भी क्षेत्रीय लेखपाल, सहायक अभियंता नलकूप, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता शारदा नहर, सहायक अभियंता,जल निगम एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के उपस्थित न होने पर सीडीओ ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने व अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये।
ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी सम्पर्क मार्ग,विजली, सफाई व्यवस्था, मनरेगान्तर्गत कराये गये कार्यों एवं पोषाहार वितरण व परिषदीय विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं व लाभार्थीपरक योजनाओं के संबंध में जन सामान्य से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा 05 हैण्डपम्प खराब होने के संबंध में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया साथ ही ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों द्वारा विधिवत न सफाई किए जाने की शिकायत की गयी । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तत्काल हैण्डपम्प ठीक कराने एवं रोस्टर निर्धारित कर पंचायत भवन पर सफाई कर्मियों एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के नम्बर सहित चस्पा करने के निर्देश दिये गये तथा ग्रामवासियों को रोस्टर के अनुसार सफाई न होने की स्थिति में फोन नम्बरों पर काल करने हेतु कहा गया।
ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे सर्वे की जानकारी देते हुए 22 पात्र लाभार्थियों जिनका चिन्हांकन सर्वेयर द्वारा किया गया है,के नाम पढ़कर सुनाये गये दो-तीन ग्रामीणों द्वारा अपना नाम छूटे होने की शिकायत की गयी। मौके पर उपस्थित सर्वेयर पूनम एल0ई0ओ0 को तत्काल छूटे हुए व्यक्तियों के सर्वे करने के निर्देश दिये गये। चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी,अहिरोरी सुश्री काजल, मा0 ब्लाक प्रमुख अहिरोरी श्री धर्मवीर सिंह पन्ने डा0 अमित सक्सेना, डिप्टी सी0वी0ओ0, डा0धनश्याम वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, अहिरोरी एवं ग्राम प्रधान अरूण कुमार के साथ ही अन्य ब्लाक स्तरीय व ग्राम स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






