सुलतानपुर: अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद ने मनाया महाराणा प्रताप जयंती
सुलतानपुर (आरएनआई) मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन को अर्पण करने वाले अदम्य साहस के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह आज अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के तत्वावधान में कादीपुर यमुना पैलेस में आयोजित किया गया। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आज सुबह दस बजे कादीपुर अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह के संयोजन में सैकड़ों लोगों ने भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर पूरे नगर में महाराणा की शोभायात्रा निकाली।
शोभायात्रा उपरान्त यमुना पैलेस में सभा का आयोजन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा, कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन योगेंद्र प्रताप सिंह, क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश सचिव अनिल कुमार सिंह,कादीपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ श्रवण मिश्रा,चेयरमैन कादीपुर आनन्द जायसवाल की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने महाराणा प्रताप के जीवन में चर्चा करते हुए कहा कि चीनी मिल तिराहे पर महाराणा प्रताप पार्क और मूर्ति की स्थापना की जायेगी।
विशिष्ट अतिथि अवधूत कपाली बाबा ने कहा कि महाराणा प्रताप के भीतर राष्ट्रप्रेम से हमें सीखने की आवश्यकता है। सामाजिक समरसता के प्रणेता थे महाराणा प्रताप,कोल भील उनकी सेना के नायक थे तो खजाना भामाशाह, उनके कुल गुरु पण्डित जी सबको साथ लेकर चलने की क्षमता रखते थे।आज हमारे प्रधानमंत्री ने राणा प्रताप का अनुसरण किया है जिसका समर्थ परिणाम दिखाई दिया।मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज हमारे जीवन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का जीवन दर्शन को आत्मसात करने की आवश्यकता है। देश में जो भी महापुरुष हुए हैं उन सबसे हमें सीखने की आवश्यकता है। शिक्षा प्रणाली की कमी के कारण इतिहास को पूरी तरह तोड़ मरोड़ दिया जिसके कारण आज हम अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं समझ पा रहे हैं। महाराणा प्रताप जी देश धर्म समाज के लिए जिया है। हमें आज उनसे सीखने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में संयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के राष्ट्रीय सचिव संगठन ई आर पी सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संगठन सचिव पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, भाजपा नेता मोहित सिंह,अजय कुमार सिंह, संजय सिंह बबलू,ईशनरायण सिंह, नगरपंचायत सभासद शिवमंगल सिंह, बृजेश सिंह, रणधीरसिंह, अमलदारी सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






