सफलता की कहानी: जिले के 14 बच्चों का होगा ग्वालियर के निजी अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन

May 10, 2025 - 19:03
May 10, 2025 - 19:03
 0  54
सफलता की कहानी: जिले के 14 बच्चों का होगा ग्वालियर के निजी अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन

गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत गुना जिले में एक नई उम्मीद ने जन्म लिया, जब कान की गंभीर बीमारियों से पीड़ित 14 बच्चों को ग्वालियर के अग्रवाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। यह पहल कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के दूरदर्शी नेतृत्व और जिला स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष उदाहरण है। 

दिनांक 8 मई को DEIC केंद्र गुना और 10 मई को सिविल हॉस्पिटल आरोन में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जहां कान रोग से पीड़ित जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच की गई। करीब 55 बच्चों की स्क्रीनिंग हुई, जिनमें से 14 बच्चों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। इन ऑपरेशनों पर आने वाली लगभग 7 लाख रुपये की लागत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वहन की जाएगी, जिससे यह पूरी तरह निःशुल्क होगा।

इस शिविर में आरबीएसके की गुना, आरोन और बीनागंज की टीमों ने सामूहिक रूप से कार्य करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों से बच्चों की पहचान की और उन्हें उपचार के लिए लाया। कलेक्टर श्री कन्याल स्वयं स्थिति की निगरानी करते रहे और उन्होंने जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक श्रीमती विनीता सोनी से बच्चों के उपचार की जानकारी ली। इन बच्चों और उनके परिवारों के लिए यह न केवल स्वास्थ्य की ओर एक कदम है, बल्कि एक नई ज़िंदगी की शुरुआत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0