तेज तर्रार, ग्राउंड लेवल पर कार्य करने वाली अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित को मिली पुनः कछौना नगर की जिम्मेदारी

कछौना(हरदोई) (आरएनआई) नगर पंचायत कछौना पतसेनी में तेज तर्रार, नवाचार करने वाली, ग्राउंड लेवल पर जाकर कार्य करने वाली अधिशासी अधिकारी दिव्यांशी दीक्षित को पुनः कार्य करने का मौका मिला है। शासन ने तिर्वा कन्नौज से स्थानांतरण कर नगर पंचायत कछौना का कार्यभार दिया।
नगर पंचायत कछौना पतसेनी को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए उनके आगे कई चुनौतियां हैं। बरसात का मौसम आने वाला है, ऐसे में नगर में जल भराव ज्वलंत समस्या है। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर बरसात से पहले नाला व तालाबों का कार्य होना अनिवार्य है तभी जल भराव की समस्या का निराकरण संभव है। विधिवत्त सफाई न होने के कारण संक्रामक बीमारियां बुखार, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया फैलने की प्रबल संभावना रहती है। नगर में कई हाई मास्क लाइट खराब हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में सभी हाई मास्क लाइटें खराब हैं। नगर के रिफ्लेक्टिव बोर्ड हाईवे निर्माण के दौरान हटा दिए गए थे जिन्हें स्थापित करना है, वह पड़े-पड़े जंग खा रहे हैं। अंत्येष्टि स्थल, पार्कों के कायाकल्प की आवश्यकता है। कछौना में स्थित तालाबों की विधिवत सफाई व कायाकल्प का कार्य होना है। सूअर बाड़ों को नगर के बाहर स्थापित कराया जाए। नगर के सार्वजनिक स्थान, चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे की नितांत आवश्यकता है। घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण व प्रबंधन की आवश्यकता है, वहीं सार्वजनिक स्थान, बाजारों में कूड़ा डालने हेतु डस्टबिन लगवाने की नितांत आवश्यकता है। दुकानदारों व शराब ठेकों, गेस्ट हाउस, नर्सिंग होम में बड़े पैमाने पर डिस्पोजल, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे प्रदूषण को रोका जा सके। मानकों को ताक पर रखकर संचालित ई रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाने व जाम की समस्या का निराकरण हेतु कदम उठाने की आवश्यकता है। जागरूक नगरवासी नगर पंचायत की टीम के साथ सहयोग कर नगर को आदर्श नगर पंचायत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं तभी कछौना पतसेनी एक आदर्श नगर पंचायत बनेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






